A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय क्रिकेट फैंस लिए दुखद खबर, कार एक्सीडेंट में घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट फैंस लिए दुखद खबर, कार एक्सीडेंट में घायल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

भारत के एक उभरते हुए स्टार युवा बल्लेबाज को कार एक्सीडेंट के दौरान बुरी तरह से चोट लगी है। इस खिलाड़ी को अभी लखनऊ में भर्ती करवाया गया है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : PTI सरफराज खान और मुशीर खान

टीम इंडिया इस वक्त कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। भारत के एक युवा खिलाड़ी को कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से चोट लगी है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान हैं। मुशीर खान शुक्रवार की शाम एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। जिसके कारण वह आगामी ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह उनकी टीम और फैंस के लिए बड़ा झटका है। मुशीर ने हाल ही में खेले गए दलीप ट्रॉफी के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था।

इस वक्त लखनऊ में हैं भर्ती

मुशीर खान अपने पिता के साथ फार्च्यूनर कार में सवार होकर आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। लखनऊ में उनकी टीम मुंबई को ईरानी कप का मुकाबला खेलना था। मुशीर खान को फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनके पिता के अलावा अन्य लोग भी गाड़ी में सवार थे। मुशीर को गर्दन में चोट लगी है। जिसके कारण उन्हें लंबे समय के लिए रेस्ट पर भेज दिया गया है। फिलहाल तो यह उनके लिए तय है कि वह ईरानी कप में हिस्सा नहीं लेंगे। मुशीर के भाई सरफराज खान भी ईरानी कप में हिस्सा लेंगे। फिलहाल वह टीम इंडिया के साथ कानपुर में मौजूद हैं। वह कानपुर से इरानी कप में हिस्सा लेने लखनऊ जाने वाले थे।

दलीप ट्रॉफी में किया था कमाल

19 साल के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए की ओर से डेब्यू करते हुए इंडिया बी के खिलाफ शानदार 181 रनों की पारी खेली थी और सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया था। मुशीर ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 5 छक्के अपनी पारी में लगाए और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी बने थे। मुशीर खान जैसे युवा टैलेंट का इस रूप में घायल होना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें

आईपीएल 2025 रिटेंशन पॉलिसी पर आया सबसे बड़ा अपडेट, BCCI ने अचानक लिया ऐसा फैसला

MI और KKR के धुरंधरों ने CPL में मचाई तबाही, धोनी के चेले ने अफगान बॉलर के साथ बरपाया कहर

Latest Cricket News