आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन किया जाना है। हाल ही में सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन किए गए प्लेयर के नाम का ऐलान किया है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी से ही अपनी तैयारियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके एक प्लेयर को टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया है। इस खिलाड़ियों ने अपने करियर में काफी कमाल की गेंदबाजी भी की थी। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि मुनाफ पटेल हैं। हेमान बदानी को पिछले महीने टीम का नया हेड कोच बनाया गया था। बदानी मुनाफ पटेल के अनुभव का पूरा इस्तेमाल इस सीजन करना चाहेंगे।
शानदार रहा है मुनाफ पटेल का करियर
मुनाफ पटेल अभी 41 साल के हैं और उनके अपने करियर के दौरान कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। मुनाफ पटेल ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 35 विकेट, 70 वनडे मैचों में 86 विकेट और तीन टी20 इंटरनेशनल में 4 विकेट झटके हैं। मुनाफ पटेल ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेला है। जिसमें राजस्थान रॉयल्स (2008-10), मुंबई इंडियंस (2011-13) और गुजरात लायंस (2017) का नाम शामिल है। उन्होंने 63 आईपीएल मैचों में 74 विकेट लिए हैं।
IPL 2024 में दिल्ली ने किया था निराश
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने 14 मैचों में से सिर्फ 7 मैचों में जीत हासिल की थी। जिसके कारण उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी। फ्रेंचाइजी ने जुलाई में मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और उनके स्टाफ को बर्खास्त कर दिया और उनकी जगह पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को नियुक्त किया। आईपीएल रिटेंशन में भी दिल्ली की टीम ने इस बार अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। ऐसे में दिल्ली की टीम नई शुरुआत करना चाह रही है।
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट: ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अभिषेक पोरेल।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: भारत के एक्शन से सिर पीट रहा पाकिस्तान, बार-बार ICC से लगा रहा बस एक ही गुहार
IND vs SA: संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को पछाड़ने का मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये काम
Latest Cricket News