मुंबई इंडियंस को तोड़ना पड़ेगा आईपीएल का ये मिथक, सूर्यकुमार यादव के सामने बड़ी चुनौती
IPL: आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में सूर्यकुमार यादव की सामने बड़ी चुनौती होगी। तब मुश्किल और भी बढ़ जाती हैं, जब हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह इस मैच से बाहर हों।

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस साल अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को खेलेगी। जब उसका मैच चेन्नई सुपरकिंग्स होगा। भले ही इस वक्त एमएस धोनी सीएसके के कप्तान ना हो और रोहित शर्मा भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी ना कर रहे हों, लेकिन जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने होती हैं तो नजर के सामने इन ये दोनों ही तैरते रहते हैं। आईपीएल का सबसे बड़ा मुकाबला सीएसके बनाम एमआई ही होता रहा है। इस बीच साल 2025 में मुंबई इंडियंस को अपने पहले ही मैच में वो मिथक तोड़ना होगा, जो कई साल से चला आ रहा है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को बड़ी चुनौती से पार पाना होगा।
साल 2012 से मुंबई इंडियंस नहीं जीती है आईपीएल का अपना पहला मैच
मुंबई इंडियंस की टीम भले ही अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हो, लेकिन पिछले कई साल से टीम की इस टूर्नामेंट में शुरुआत काफी खराब रही है। साल 2012 से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस की टीम अपना आईपीएल का पहला मैच नहीं जीत पाई है। हद तो तब हो गई, जब साल 2022 में मुंबई को अपना पहला मैच जीतने के लिए 9 मुकाबलों का इंतजार करना पड़ा। हालांकि टीम एक बार अगर जीत के रथ पर सवार होती है तो फिर रुकने का नाम नहीं लेती। यही विरोधी टीम के लिए चिंता का सबब बनता आया है।
पहले दो मैच मुंबई की टीम विरोधी टीम के घर पर खेलेगी
इस बार मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले दो मुकाबले विरोधी टीम के घर पर खेलेगी। पहला मैच सीएसके के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा, जो 23 मार्च को होगा। चेपॉक का मैदान चेन्नई सुपरकिंग्स का गढ़ माना जाता है और यहां उसके किले को भेद पाना मुंबई इंडियंस के लिए आसान तो कतई नहीं होगा। इसके बाद मुंबई टीम 29 मार्च को अपने अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी, ये मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद मुंबई को अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को केकेआर से भिड़ने का मौका मिलेगा। टीम की कोशिश होगी कि पहले दो मैच जीतकर ही मुंबई पहुंचा जाए।
हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी ने बढ़ाई टेंशन
दरअसल इस साल मुंबई की मुश्किल इसलिए भी बढ़ी हुई है, क्योंकि कप्तान हार्दिक पांड्या एक मैच का बैन झेल रहे हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह भी पहले कुछ मैच मिस करेंगे। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर आन पड़ी है। सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हैं, लेकिन आईपीएल में उन्होंने कप्तानी बहुत कम की है। उन्होंने साल 2023 में एक मैच के लिए मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और उसमें जीत दर्ज करने में भी कामयाब रहे थे। फैंस चाहेंगे कि सूर्या का ये सिलसिला जारी रहे और पहला मैच जीतकर जो मिथक बना हुआ है, उसे तोड़ें। देखना होगा कि पहले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में कैसा खेल दिखाती है।
यह भी पढ़ें
सुनील छेत्री का शानदार कमबैक, भारतीय टीम ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला
IPL 2025 से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, गेंदबाजों की हो जाएगी बल्ले- बल्ले