Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस में महेला जयवर्धने का कद पहले से बड़ा हो गया है इस आईपीएल फ्रैंचाइजी ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान के लिए पहले से काफी बड़ा रोल ढूंढ निकाला है। मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी तमाम टीम के प्रदर्शन की निगरानी के लिए ग्लोबल हेड बनाया है। अपने नए कोल में जयवर्धने उन तीनों टीमों की कोचिंग और स्काउटिंग की देखरेख करेंगे, जिसका मालिकाना हक इस फ्रेंचाइजी के पास है। इन तीन टीमों में शामिल है आईपीएल में में मुंबई इंडियंस, ILT20 में MI अमीरात और SA20 में MI केप टाउन। जयवर्धने के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के साथ बतौर डायरेक्टर ऑप क्रिकेट ऑपरेशंस जुड़े जहीर खान को भी इस फ्रैंचाइजी ने पहले से काफी बड़ा रोल थमा दिया है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान अब MI फ्रैंचाइजी के तीनों टीमों के लिए ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के रूप में कार्य करेंगे।
जयवर्धने और जहीर का कद हुआ ग्लोबल
MI ग्रुप ने इसके लिए एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट ने कंपनी के विस्तार के कारण टॉप पर एक सेंट्रल टीम की जरूरत महसूस कर रही थी। ये फ्रैंचाइजी हमेशा से मूल्यों और सीखने की चाहत को बढ़ावा देता रहा है। यही क्वॉलिटी इसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला क्रिकेट ब्रांड बनाती है।
मुंबई इंडियंस को मिलेगा नया हेड कोच
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक ये फ्रेंचाइजी जल्द ही आईपीएल टीम के लिए नए हेड कोच के नाम का ऐलान केरगी। बता दें कि जयवर्धने आईपीएल के 2017 एडिशन के बाद से टीम से जुड़े थे और अब तक तीन आईपीएल खिताब जीत चुके हैं।
जयवर्धने की नई जिम्मेदारी
फ्रैंचाइजी ने जयवर्धने की नई जिम्मेदारियों के बारे में बताया कि वे इसके बैकरूम स्टाफ के टॉप पर होंगे और वे ओवर ऑल स्ट्रेटजी, प्लानिंग और वर्ल्ड लेव पर हाई परफॉर्मेंस को कायम रखने के लिए इकोलॉजिकल सिस्टम का निर्माण करेंगे। इसके अलावा वे हर टीम के कोचिंग और सपोर्ट स्ट्रक्चर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। खास बात ये है क जयवर्धने अपनी नई भूमिका में पहले ही काम शुरू कर चुके हैं। MI केप टाउन के लिए हेड कोच के रूप में मार्क बाउचर की नियुक्ति में उनका भी रोल था।
जहीर खान की नई जिम्मेदारी
जहीर अपने नए रोल में MI फ्रैंचाइजी की तीनों टीमों के प्लेयर्स के विकास के लिए जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा टैलेंट की पहचान करके फ्रैंचाइजी को मजबूत बनाना भी उनकी जिम्मेदारी होगी।
Latest Cricket News