India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम ने तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता था। लेकिन चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है। वहीं केएल राहुल चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनका पांचवें टेस्ट में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। अब टीम इंडिया में एक तेज गेंदबाज की वापसी हुई है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
इस खिलाड़ी की हुई वापसी
भारतीय टीम में मुकेश कुमार शामिल हो गए हैं। राजकोट में उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से रिलीज कर दिया गया था। रिलीज होने के बाद वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल की तरफ से मैच खेले थे और उन्होंने बिहार के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 50 रन देकर 10 विकेट लेकर बंगाल को बड़ी जीत दिलाई थी। अब वह भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। इसकी जानकारी BCCI ने प्रेस रिलीज में दी है।
Playing 11 में मिल सकता है मौका
तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिला था। अब चौथे टेस्ट मैच के लिए बुमराह को आराम दिया गया है, तो मुकेश को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है। मुकेश ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेला था और 70 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही हासिल किया था।
भारत के लिए खेले इतने टेस्ट मैच
मुकेश कुमार ने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू था। तब उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे में 5 विकेट और T20I में 12 विकेट दर्ज हैं।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
यह भी पढ़ें:
रांची टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, चौथे मुकाबले में नहीं खेलेगा ये घातक खिलाड़ी
विराट कोहली के बेटे के नाम पर बने फर्जी अकाउंट, सोशल मीडिया पर हो गया ये काम
Latest Cricket News