दिल्ली के खिलाफ मैच जीतकर भी बिल्कुल खुश नहीं कैप्टन धोनी! CSK की टीम में निकाल दी ये बड़ी गलती
MS Dhoni IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के बाद सीएसके के कप्तान धोनी ने बड़ा बयान दिया है।
MS Dhoni CSK IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सीएसके की टीम ने आईपीएल प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के आठ विकेट पर 167 रन के जवाब में दिल्ली की टीम आठ विकेट पर 140 रन ही बना सकी। दिल्ली के खिलाफ सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच जीतने के बाद सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
धोनी ने कही ये बात
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद सीएसके के कैप्टन एमएस धोनी ने कहा कि दूसरे हाफ में गेंद काफी टर्न ले रही थी। हमारे स्पिनरों ने सीम का पूरा फायदा उठाया। मैं चाहता था कि गेंदबाज सिर्फ विकेट की तलाश में नहीं रहे बल्कि अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदें डालें। बल्लेबाजी लाइन अप के रूप में हम बेहतर कर सकते थे। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे शॉट थे जिन्हें इस पिच पर नहीं खेलना चाहिए था। अच्छी बात यह है कि मोईन और जडेजा को बल्लेबाजी का मौका मिला। आखिरी चरण से पहले सभी की बल्लेबाजी की प्रैक्टिस हो गई है। नौ गेंद पर 20 रन बनाने वाले धोनी ने कहा कि मेरा काम कुछ चौके छक्के लगाना है। जितनी भी गेंद खेल रहा हूं, उसमें योगदान देकर खुश हूं।
इन प्लेयर्स की तारीफ की
कप्तान एमएस धोनी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं सैंटनर को पसंद करता हूं, वह ऐसा गेंदबाज है जिसने नई गेंद से सपाट विकेटों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह सीम को हिट करता है और अच्छी गति से गेंदबाजी करता है। ऋतुराज गायकवाड़ वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और वह खेल को अच्छी तरह से समझता है। वह स्ट्राइक रोटेट करने में माहिर प्लेयर है। इस तरह के खिलाड़ियों को आपको अपनी टीम में जरूरत होती है।
प्लेऑफ की तरफ बढ़ाए कदम
सीएसके ने आईपीएल 2023 में अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है और 3 मैचों में हार का सामना करना है। टीम के 15 अंक हैं और वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उसका रेट रन रेट 0.493 है। सीएसके के अभी दो मैच बचे हैं, जो उसे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने हैं।