रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत रच सकता है इतिहास, WTC में ऐसा करने वाली बनेगी पहली टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने पहला ही टेस्ट जीत लिया है। अगर दूसरे मैच भी भारत के कब्जे में आ गया तो फिर टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में इतिहास रचने का काम करेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के काफी करीब पहुंच चुकी है। हालांकि अभी उसकी जगह पक्की नहीं हुई है, लेकिन संभावनाएं काफी ज्यादा दिख रही हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन टेस्ट लगातार हारने के बाद ये संभावनाएं थोड़ी सी धूमिल हुई थीं, लेकिन अब जबकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम ने पहला ही टेस्ट जीत लिया है तो फिर मौका दिखना शुरू हो गया है। इस बीच अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में भी हरा देती है तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल के और करीब तो पहुंच ही जाएगी, साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी बन जाएगी। जो काम आज तक कोई भी टीम नहीं कर सकी है।
डब्ल्यूटीसी में विदेशी जमीन पर सबसे ज्याद मैच जीतने वाली टीमें हैं भारत और इंग्लैंड
भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की इस साइकल में अभी चार और मुकाबले खेलने हैं। ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया से इसी सीरीज में होने हैं। इसलिए भी भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी ज्यादा अहम हो जाती है। इस बीच भारतीय टीम अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में विदेशी जमीन पर 12 मैच जीत चुकी है। अगला मैच भी अगर टीम जीतने में कामयाब होती है तो ये उसकी विदेशी जमीन पर 13वीं जीत होगी। भारत ने साल 2019 से लेकर अब तक विदेशी जमीन पर 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसमें से 12 जीतने में भी कामयाब रही है। अभी इंग्लैंड की टीम भी भारत की बराबरी पर चल रही है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी भारत की बराबरी पर
बात अगर इंग्लैंड की करें तो उसने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 30 मैच विदेशी सरजमीं पर खेले हैं, इसमें से 12 मैच जीते हैं। यानी भारत और इंग्लैंड की टीमें इस वक्त बराबरी पर हैं। लेकिन एक मैच जीतते ही भारतीय टीम पहले नंबर पर पहुंच जाएगी और इतिहास भी रच देगी। इंग्लैंड की टीम भले ही अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई हो, लेकिन उसे अभी इसी साइकल में कुछ और मुकाबले खेलने हैं। यानी ये उठापटक इन दोनों टीमों के बीच चलती रहेगी। भारत के लिए जरूरी है कि टीम अपने बचे हुए सारे मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते, ताकि सबसे ज्यादा मैच विदेशी जमीन पर जीतने वाली टीम बनी रहे, साथ ही बिना किसी झंझट के उसकी जगह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी बन जाए।
ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी जमीन पर जीते हैं कुल 10 टेस्ट मुकाबले
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस वक्त तीसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 22 मैच विदेशी जमीन पर खेले हैं और उसे 10 में जीत मिली है। अभी जो सीरीज भारत के खिलाफ खेली जा रही है, उसमें अगर कोई मैच टीम जीत भी जाती है तो भी उसकी सेहत पर कुछ असर नहीं होगा, क्योंकि यहां हम विदेशी जमीन पर टेस्ट मुकाबले जीतने की बात कर रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त अपने घर पर खेल रही है। देखना होगा कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले ही मैच को जीतकर ये रिकॉर्ड बनाती है या फिर उसे थोड़ा सा इंतजार करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले केएल राहुल ने इस बात को लेकर साधी चुप्पी, अभी जारी रहेगा सस्पेंस