A
Hindi News खेल क्रिकेट गेंद से फ्लॉप हारिस रऊफ ने बल्ले से दिखाया कमाल, बने इस खास क्लब का हिस्सा

गेंद से फ्लॉप हारिस रऊफ ने बल्ले से दिखाया कमाल, बने इस खास क्लब का हिस्सा

Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम को अपने तेज गेंदबाजों से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी तरफ से काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। इसमें सबसे ज्यादा खराब गेंदबाजी हारिस रऊफ ने की। हालांकि आखिरी मैच में उन्होंने बल्ले से जरूर एक बड़ा कमाल कर दिया।

Haris Rauf- India TV Hindi Image Source : AP हारिस रऊफ

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत तो काफी शानदार की थी, लेकिन टूर्नामेंट का अंत वह उम्मीद के अनुसार नहीं कर सके। पाकिस्तान को अपने तेज गेंदबाजों से इस वर्ल्ड कप में काफी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी,लेकिन सभी ने काफी निराश किया। इसमें सबसे खराब प्रदर्शन हारिस रऊफ से देखने को मिला जो वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में रऊफ ने अपने बल्ले से जरूर कमाल दिखाया, जिसके बाद वह वनडे क्रिकेट में ऐसे खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल थे।

रऊफ ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी में लगाए 3 छक्के

पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 338 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 191 के स्कोर तक अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद बतौर नंबर-11 बल्लेबाज खेलने उतरे हारिस रऊफ ने 23 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलने के साथ अपनी टीम को एक शर्मनाक हार से बचाने का प्रयास जरूर किया। हालांकि पाकिस्तान टीम को इस मैच में 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं रऊफ ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के भी लगाए जिसके बाद वह वनडे क्रिकेट इतिहास में ऐसे चौथे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने नंबर-11 की पोजीशन पर खेलते हुए ये कारनामा किया।

वनडे में नंबर-11 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए किसी एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही मोहम्मद आमिर के नाम पर है। जिन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चार छक्के लगाए थे। वहीं इसके बाद शेन बॉन्ड ने भारत के खिलाफ साल 2003 में एक मैच में तीन छक्के लगाए। जबकि तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में शोएब अख्तर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2003 के वर्ल्ड कप में केपटाउन के मैदान पर तीन छक्के लगाए थे। वहीं अब इसमें हारिस रऊफ का नाम भी जुड़ गया है।

वसीम के साथ 10वें विकेट के लिए की अर्धशतकीय साझेदारी

हारिस रऊफ ने 10वें विकेट के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में इस विकेट के लिए छठी अर्धशतकीय साझेदारी है। वर्ल्ड कप में आखिरी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड एंडी रॉबर्ट्स और ज्योल गार्नर के नाम पर है, जिन्होंने भारत के खिलाफ साल 1983 के वर्ल्ड कप में 10वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में हुई इस धाकड़ टीम की एंट्री, टूर्नामेंट से बाहर समझ रहे थे फैंस

सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को लग सकता बड़ा झटका, अहम खिलाड़ी के खेलने पर संशय

Latest Cricket News