Virat Kohli Can Broke Sachin Tendulkar Record: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। अब तक तीन टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया है, जिसमें भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम शामिल है। टीम इंडिया ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और सभी में अपनी विरोधी टीम को धूल चटाने का काम किया है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं विराट कोहली का बल्ला भी खूब बोलता दिखाई दे रहा है। वह इस वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं। अब वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड कप इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान तोड़ने के भी काफी करीब पहुंच गए हैं।
कोहली बन सकते एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। साल 2003 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सचिन ने बल्ले से 11 पारियों में 61.18 के औसत से 673 रन बनाए थे। इस दौरान सचिन के बल्ले से एक शतकीय और छह अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी। वहीं विराट कोहली अब तक वर्ल्ड कप 2023 में आठ पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 108.60 के औसत से 543 रन बना चुके हैं। कोहली को सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 130 रनों की और दरकार है। अभी भारत को अपना आखिरी लीग मैच खेलने के अलावा सेमीफाइनल मैच भी खेलना और यदि टीम फाइनल में अपनी जगह बना लेती है तो इससे कोहली को कम से कम तीन पारियां खेलने को मिलेंगी, जिससे वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
डी कॉक भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
विराट कोहली के अलावा साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। डी कॉक अब तक 8 पारियों में 68.75 के औसत से 550 रन बना चुके हैं। ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों के पास वर्ल्ड कप के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान रचने का शानदार मौका भी है।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड का स्टार खिलाड़ी हुआ फिट, अब सेमीफाइनल में जाना होगा आसान!
IPL छोड़ पाकिस्तान क्रिकेट लीग में पहुंचा RCB का ये दिग्गज, विराट कोहली का है खास
Latest Cricket News