A
Hindi News खेल क्रिकेट 'मैं बदलूंगा बेल्स, नहीं मैं बदलूंगा'; सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा अनोखा विवाद देखें VIDEO

'मैं बदलूंगा बेल्स, नहीं मैं बदलूंगा'; सिराज और लाबुशेन के बीच मैदान पर दिखा अनोखा विवाद देखें VIDEO

IND vs AUS: गाबा के मैदान पर खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में मोहम्मद सिराज और मार्नश लाबुशेन के बीच बेल्स बदलने को लेकर एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। वहीं लाबुशेन इसके अगले ही ओवर में पवेलियन भी लौट गए।

Mohammed Siraj And Marnus Labuschagne- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद सिराज और मार्नश लाबुशेन के बीच मैदान पर बेल्स बदलने को लेकर दिखा अनोखा नजारा।

Mohammed Siraj Flips The Bails: ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में मैदान पर मोहम्मद सिराज और मार्नश लाबुशेन के बीच विकेट की बेल्स बदलने को लेकर अनोखा नजारा देखने को मिला। इस मुकाबले के पहले दिन पर बारिश का खलल देखने को मिला था जिसके चलते सिर्फ 13.2 ओवर्स ही फेंके जा सके थे। वहीं दूसरे दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ टीम इंडिया ने जल्द ही दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की। इसी दौरान सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे तो उनका बेल्स बदलने को लेकर लाबुशेन के साथ विवाद देखने को मिला था।

सिराज ने बदली बेल्स तो लाबुशेन ने फिर से बदली

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 33वें ओवर के दौरान जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे उसी दौरान दूसरी गेंद के बाद वह सीधे स्ट्राइक एंड की तरफ गए और बेल्स की अदला-बदली कर दी, इसी दौरान वहां पर खड़े लाबुशेन ने जब उन्हें ऐसा करते हुए देखा तो उन्होंने सिराज से कुछ कहा भी। इसके बाद सिराज जैसे ही वापस अपने रनअप के लिए जाने लगे तो लाबुशेन ने दोनों ही बेल्स की स्थिति को फिर से बदल दिया। इस नजारे को देखकर मैदानी अंपायर्स से लेकर मैदान पर मौजूद टीम इंडिया के प्लेयर्स भी मुस्कुराने लगे। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लाबुशेन अगले ही ओवर में लौटे पवेलियन

मार्नश लाबुशेन बेल्स बदलने की घटना के अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। जिसमें ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने का प्रयास किया जिसमें उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों में चली गई। मार्नश लाबुशेन 55 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 12 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना तीसरा विकेट 75 के स्कोर पर गंवा दिया।

ये भी पढ़ें

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान का शानदार कमबैक, बैक टू बैक जीत के साथ सीरीज पर किया कब्जा

ब्रैंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड ध्वस्त, कीवी कप्तान ने रच दिया इतिहास

Latest Cricket News