मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ बल्ले से भी बरपाया कहर, लेकिन नहीं आ रहा BCCI का बुलावा
मोहम्मद शमी इस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखा रहे हैं। लेकिन अब तक बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला नहीं किया है, ये बात समझ से परे है।
मोहम्मद शमी इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। साल 2023 के वनडे विश्व कप के बाद से लेकर अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। हालांकि वे मैदान पर तो लौट आए हैं, लेकिन टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम बंगाल के लिए खेल रहे हैं और जहां गेंदबाजी के साथ साथ वे बल्लेबाजी में भी हाथ दिखा रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई की ओर से अभी तक उनके लिए बुलावा नहीं आया है। देखना होगा कि अब उनकी वापसी कब तक होती है।
शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में की शानदार बल्लेबाजी
शमी ने आज फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आए। जब उनकी टीम बंगाल बल्लेबाजी कर रही थी, तो सभी की नजर इस बात पर थी कि क्या शमी की बल्लेबाजी आएगी, जब बंगाल की टीम बिखर रही थी, तब शमी की बल्लेबाजी आखिरी के कुछ ओवर्स में आई भी। इस दौरान शमी ने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। शमी ने केवल 17 बॉल पर 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने दो छक्के और तीन चौके लगााए।
पारी की दूसरी ही गेंद पर चटकाया शमी ने विकेट
मोहम्मद शमी अपनी बल्लेबाजी के लिए तो नहीं जाने जाते हैं, उनकी पहचान गेंदबाजी में है। शमी ने इस मैच में अपनी टीम की ओर से चार ओवर फेंके और 25 देकर एक विकेट लिया। ये विकेट उन्होंने पारी की दूसरी बॉल पर ही ले लिया था। इसके बाद जब मैच रोचक हुआ तो बंगाल के कप्तान ने शमी ने मैच का 19वां ओवर भी डालने के लिए बुलाया, जहां उन्हें कोई विकेट तो नहीं मिला, लेकिन अपनी टीम को जीत के करीब जरूर पहुंचा दिया। आखिरी में बंगाल ने चंडीगढ़ को तीन रन के मामूली अंतर से हरा दिया।
क्या ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेल पाएंगे शमी
इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। दो मैच हो चुके हैं, लेकिन तीन अभी बाकी हैं। गेंदबाजी और मैदान पर फुर्ती देखकर तो लगता है कि मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं। लेकिन फिर भी अभी तक बीसीसीआई उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला क्यों नहीं कर रहा है, ये समझ से परे है। शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। वहां भी वे पूरी तरह से फिट नजर आए। इसके बाद अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज के किसी भी मैच में शमी जा पाएंगे या फिर उन्हें और इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें