A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS दूसरे टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

IND vs AUS दूसरे टेस्ट के बीच मोहम्मद शमी पर आया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शमी काफी लंबे समय से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : GETTY भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मोहम्मद शमी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया था। सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया कमजोर स्थिति में नजर आ रही है। इसी बीच भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। खुशखबरी ये कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। शमी इस सीरीज के बचे हुए मुकाबले के लिए अगर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाते हैं तो, टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट को और भी मजबूती मिल जाएगी।

BCCI को नतीजों का इंतजार

इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से NOD का इंतजार है। एक बार मोहम्मद शमी को एनसीए से NOD मिल जाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बचे हुए तीन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति टेस्ट टीम में उनके शामिल होने के लिए एनसीए से नई फिटनेस टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने सभी तैयारियां कर ली है। मोहम्मद शमी का वीजा भी तैयार है। एक बार उन्हें फिट घोषित कर दिया जाए, वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे।

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से जीता था, लेकिन एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी खली थी। बीसीसीआई ने एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है कि सेलेक्शन कमेटी सिर्फ एनसीए की फिटनेस मंजूरी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। शमी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए हाल ही में बेंगलुरु गए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था। जहां उनका प्रदर्शन काफी कमाल का था। उन्होंने यह भी कहा कि शमी का किट भी तैयार है। वह सिर्फ एनसीए से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं शमी

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था। इसके बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवाई। जिसके बाद से वह रेस्ट पर थे। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ अपना कमबैक किया है। शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने बड़ा संकट, एडिलेड में हार टालना हुआ बहुत मुश्किल

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने बनाया ऐसा महारिकॉर्ड, सुनहरे पन्नों में दर्ज करवाया नाम

Latest Cricket News