A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद शमी ने फिर किया धमाका, इस ​खिलाड़ी ने भी दिखाया कमाल का खेल

मोहम्मद शमी ने फिर किया धमाका, इस ​खिलाड़ी ने भी दिखाया कमाल का खेल

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी आज जब विजय हजारे ट्रॉफी में उतरे तो सभी की नजर उनकी गेंदबाजी प​र टिकी थी। उन्होंने निराश नहीं किया और तीन विकेट चटका दिए।

mohammad shami- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद शमी

Mohammed Shami in Vijay Hazare Trophy: मोहम्मद शमी को लेकर सस्पेंस बरकरार है कि वे टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे कि नहीं, लेकिन इस बीच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया है। शमी ने अपने स्पेल में रन जरूर ज्यादा खर्च किए, लेकिन अपनी फिटनेस साबित करने के साथ साथ अपनी धार भी दिखाई। इतना नहीं, उन्हीं के जोड़ीदार मुकेश कुमार ने भी कमाल का खेल दिखाया है। 

विजय हजारे ट्रॉफी में किए पूरे 10 ओवर, तीन विकेट भी चटकाए 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द ही बीसीसीआई की मीटिंग होगी, इसी में फैसला लिया जाएगा कि इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया क्या होगी। मोहम्मद शमी को लेकर सबसे ज्यादा सवाल हैं। अब आज ही विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से हरियाणा के खिलाफ शमी ने शानदार गेंदबाजी की। शमी ने अपने स्पेल के पूरे 10 ओवर किए और इस दौरान 61 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। 

मुकेश कुमार ने भी की धारदार गेंदबाजी 

बंगाल की ओर से ही खेलने वाले मुकेश कुमार ने भी 9 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह से हरियाणा की आधी पारी तो इन दोनों ने ही समेट दी। मुकेश कुमार हाल ही में इं​डिया ए की ओर से ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन उन्हें मुख्य टीम में जगह नहीं मिली थी। अब उन्होंने साबित किया है कि उन्हें ना खिलाना एक गलत फैसला था, वे शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। 

पार्थ वत्स और निशांत संधु ने लगाए अर्धशतक 

मुकाबले की बात करें तो हरियाणा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए हैं। केवल पार्थ वत्स और निशांत संधु ही 50 से ज्यादा रनों की पारी खेल पाए, बाकी सभी बल्लेबाजों की ओर से छोटा छोटा योगदान आया। हालांकि इस बीच पूरे 10 ओवर कर मोहम्मद शमी ने ये जरूर साबित कर दिया है कि उनकी फिटनेस परफेक्ट है और बहुत संभावना है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में कमबैक करते हुए दिखाई दें। 

यह भी पढ़ें 

IND vs ENG: वनडे और T20I में डेब्यू के लिए तरस रहा ये खिलाड़ी, अब एक महीने के लिए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी खबर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News