A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: शमी ने सभी से मांगी माफी, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कही ये बात

IND vs AUS: शमी ने सभी से मांगी माफी, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कही ये बात

मोहम्मद शमी ने अचानक से सभी फैंस और बीसीसीआई से माफी मांगी है। शमी अपने फिटनेस के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुने गए हैं।

Mohammed Shami- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद शमी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं था। इसे देखकर हर किसी को एक बार फिर से निराशा हुई। शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी बीच मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और सभी क्रिकेट फैंस से माफी मांगी है। शमी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए फैंस से माफी मांगी।

शमी ने कही ये बात

शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि अपने प्रयास जारी रखते हुए, दिन-प्रतिदिन अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं। मैच के लिए तैयार होने और घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा। सभी क्रिकेट फैंस और बीसीसीआई से माफी चाहता हूं, लेकिन बहुत जल्द मैं रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हूं, आप सभी को प्यार। शमी ने यह पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ना चुने जाने के बाद डाला है।

टीम इंडिया को खलेगी शमी की कमी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वहां की तेज पिचों पर टीम इंडिया को मोहम्मद शमी जैसे खतरनाक गेंदबाज की कमी खलेगी। शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके हैं। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 19 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच का था। उस मुकाबले के बाद से ही वह रेस्ट पर हैं और अपने रिहैब पर काफी तेजी से काम कर रहे हैं। शमी इस वक्त बेंगलुरु के एनसीए में हैं। जहां वह ट्रेनिंग कर रहे हैं। शमी की कमी को पूरा करने के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में आकाशदीप को शामिल किया गया है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। 

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल (Border Gavaskar Trophy full schedule)
  • पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर, पर्थ
  • दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे- नाइट)
  • तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर, ब्रिस्बेन
  • चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न
  • 5वां टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान ने जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को हराया

टीम इंडिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, BGT से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दिया बड़ा बयान

Latest Cricket News