Mohammad Siraj : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस वक्त भारत में नहीं हैं, वे इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। अपने पहले ही यानी डेब्यू मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटका दिए हैं। उनके इस प्रदर्शन पर उनकी चारोओर तारीफ हो रही है और वे सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने आलोचकों को भी शांत करने का काम पहले ही मैच से कर दिया है।
टीम इंडिया में नहीं तो काउंटी खेलने चले गए सिराज
मोहम्मद सिराज अभी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल रहे हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने छुट्टी मनाने या रेस्ट करने से पहले काउंटी क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी। एजबेस्टन में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ उन्होंने केवल 82 रन देकर पांच विकेट चटका दिए। इसका नतीजा ये रहा कि समरसेट की पूरी टीम 219 पर समेट दिया। केवल सिराज ही नहीं भारत के ही जयंत यादव ने भी एक विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने इमान उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी के विकेट चटकाए।
टी20 विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किए गए सिराज
इस बीच टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि मोहम्मद सिराज का चयन किसी भी सीरीज के लिए नहीं किया गया है। जब टीम का ऐलान 12 सितंबर को किया गया तो वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे। मोहम्मद सिराज के फैंस को इस बात का दुख है कि उन्हें विश्व कप वाली टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया। हालांकि इस बीच मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को चौंका तो दिया ही है।
Latest Cricket News