मोहम्मद सिराज नए शिखर पर, दुनिया का कोई गेंदबाज आसपास भी नहीं
Mohammed Siraj : मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वन उे में शानदार गेंदबाजी की। पहला विकेट भी उन्होंने ही अपने नाम किया।
Mohammed Siraj : टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के साथ वन डे सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच भारत जीत चुका है और अब दूसरा मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ी। लेकिन कप्तान को भारतीय गेंदबाजों ने निराश नहीं होने दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में ही पहला विकेट झटका लिया और श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की। इस बीच मोहम्मद सिराज एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं और खास बात ये भी है कि उनके आसपास भी दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं है। कहा जाना चाहिए कि मोहम्मद सिराज पावरप्ले के मास्टर गेंदबाज हैं।
मोहम्मद सिराज के वन डे पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी तो सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो और नुवानिदु फर्नांडो ने मोर्चा संभाला। नुवानिदु फर्नांडो ने अभी बल्लेबाजी शुरू की ही थी कि मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दे दिया। श्रीलंकाई टीम अभी 29 रन ही बना पाई थी, इसी बीच मोहम्मद सिराज ने नुवानिदु फर्नांडो को चलता कर दिया, ये भारत की पारी की छठे ओवर की आखिरी गेंद थी। नुवानिदु फर्नांडो ने अपनी छोटी पारी के दौरान 17 गेंद पर 20 रन ही बनाए और चार चौके लगाए। साल 2022 से लेकर अब तक मोहम्मद सिराज वन डे पावरप्ले में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनके नाम पावरप्ले में दस विकेट हैं। इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर के गेंदबाज से कितने आगे निकल चुके हैं। हालांकि पहले विकेट के बाद मोहम्मद सिराज को पावरप्ले में दूसरा विकेट नहीं मिला।
मोहम्मद सिराज कर रहे हैं शानदार गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज ने सीरीज के पहले मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की थी, जब बाकी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी, उस वक्त सिराज काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। उस मैच में भी सिराज ने ही भारत को पहला विकेट दिलाया था। इसके बाद एक और विकेट अपने नाम किया। खास बात ये है कि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज लगातार भारतीय टीम का हिस्सा हैं और अच्छी गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि वे इसी तरह की गेंदबाजी करते रहेंगे और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे।