A
Hindi News खेल क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर शमी पर आया अपडेट

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर शमी पर आया अपडेट

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था। उसके बाद से ही चोटिल होने की वजह से वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

Mohammad Shami- India TV Hindi Image Source : GETTY Mohammad Shami

मोहम्मद शमी को चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। इसके बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में चुना गया और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट में शमी के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के लिए भी कयास लगाए जाने लगे। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है। अब पीटीआई की रिपोर्ट में उनकी वापसी पर बड़ी खबर सामने आई है। 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल सकते हैं एक से दो मैच

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए वापसी दूसरे हॉफ में हो सकती है। चीजों की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो। मुख्य कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला ने कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम का चयन कल किया जाएगा। अगर शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं जाते हैं तो मेरा मानना ​​है कि वह बंगाल के लिए उपलब्ध रहें। 

शमी ने मैच में हासिल किए 7 विकेट

यह समझा जाता है कि सेलेक्शन कमेटी व्यापक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पूरा करने के बाद सिर्फ एक रणजी ट्रॉफी मैच के बाद मोहम्मद शमी को जल्दी से जल्दी टीम में शामिल करके कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। हालांकि एक साल बाद प्रतिस्पर्धी मैच में उतरे शमी ने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल की ओर से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सात विकेट चटकाकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हासिल किए थे 24 विकेट

मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। वह अभी तक टीम इंडिया के लिए 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट, 101 टेस्ट मैचों में 195 विकेट और 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए थे। तब उन्होंने कुल 24 विकेट हासिल किए थे। 

यह भी पढ़ें: 

पहले टेस्ट में इस बॉलर का हो सकता है डेब्यू, Playing 11 में जगह के लिए प्रसिद्ध कृष्णा से टक्कर!

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर अचानक बन गए कप्तान, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News