MOHAMMAD SHAMI: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुआ था। मोहम्मद शमी ने साल 6 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। मोहम्मद शमी का अब तक का करियर काफी ज्यादा उतार चढ़ाव वाला रहा है। शमी को साल 2015 में हुए वनडे विश्व कप में मेन ट्रम्प कार्ड के रूप में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने उस विश्व कप में भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व भी किया था और भारत की और से लीडिंग विकेट टेकर भी रहे थे।
शमी का जीवन
शमी ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 2010-11 में बंगाल से शुरू की थी। उन्होंने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी के 5 मैचों में 21.35 की औसत से 28 विकेट लिए थे। जिसके बाद वह सेलेक्टर्स की नजरों आए और उन्हें साल 2013 में भारतीय टीम का हिस्सा बना लिया गया। शमी ने 82 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर हैं। शमी ने साल 2019 में हुए वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लिया था। वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय है। शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 60 मैचों में 27.45 औसत से 216 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने 17 मैच में 31.55 की औसत से सिर्फ 18 विकेट लिए हैं।
विवादों से जुड़ा रहा सफर
मोहम्मद शमी का क्रिकेटिंग करियर बेहद शानदार रहा है। मगर उनका सफर विवादों से भरा रहा है। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। पूरा देश उस वक्त हैरान रह गया था जब शमी की वाइफ ने उन पर महिलाओं से संबंध रखने, मैच फिक्सिंग करने और घरेलू हिंसा करने जैसे संगीन आरोप लगाए थे। हालांकि उस वक्त शमी ने खुद को मजबूत किया और मीडिया में आकर सफाई दी। शमी ने इन परिस्थितियों का सामना किया और खुद को बैक किया।
टी20 विश्व कप के बाद से टीम का हिस्सा नहीं है शमी
साल 2021 में खले गए टी20 विश्व कप के बाद से ही मोहम्मद शमी टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। वह वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा भले ही है, मगर उन्हें टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। आईपीएल में शमी गुजरात टाइटन के लिए लीड बॉलर रहे। उन्होंने आईपीएल 2022 में 18 विकेट झटके मगर उन्हें टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
Latest Cricket News