A
Hindi News खेल क्रिकेट विवाद ने पकड़ा तूल, वॉर्नर के कमेंट पर अब मोहम्मद कैफ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

विवाद ने पकड़ा तूल, वॉर्नर के कमेंट पर अब मोहम्मद कैफ ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद मोहम्मद कैफ के एक पोस्ट पर डेविड वॉर्नर और उनके बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है। कैफ ने पोस्ट में लिखा था कि इस बार वर्ल्ड कप सर्वश्रेष्ठ टीम ने नहीं जीता जो वॉर्नर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

Mohammad Kaif And David Warner- India TV Hindi Image Source : TWITTER/AP मोहम्मद कैफ और डेविड वॉर्नर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद जहां कंगारू टीम को सभी ने छठी बार इस ट्रॉफी की जीतने पर बधाई दी तो वहीं मोहम्मद कैफ के एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया। पूर्व भारतीय खिलाड़ी कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को सर्वश्रेष्ठ टीम अपने नाम करने में कामयाब नहीं हो सकी। अब कैफ के इस पोस्ट को लेकर डेविड वॉर्नर ने भी प्रतिक्रिया और इसके बाद दोनों लगातार एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था

डेविड वॉर्नर ने मोहम्मद कैफ के पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया। वहीं कैफ ने भी इसका जवाब देने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और लिखा कि तथ्य ये है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का दिन था और उन्होंने जीत हासिल की। वे वर्ल्ड कप विजेता हैं, दूसरा तथ्य ये है कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में 10 मैच लगातार जीते और वह 11वां हार गए। उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और बल्लेबाजी थी। वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम थी। दोनों तथ्य कागज और मैदान पर हैं इसलिए ऑस्ट्रेलिया आपको रिलेक्स रहना चाहिए।

वॉर्नर ने कैफ के पोस्ट पर दी थी ये प्रतिक्रिया

मोहम्मद कैफ ने इससे पहले जो ट्वीट किया था वह डेविड वॉर्नर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था, जिसके बाद ही वॉर्नर ने उसपर कमेंट करते हुए लिखा था कि मैं मोहम्मद कैफ को काफी पसंद करता हूं, लेकिन समस्या ये है कि कागज पर क्या है, ये सब मायने नहीं रखता है आखिर में ये महत्वपूर्ण है कि आपने उस दिन कैसा प्रदर्शन किया। इसी कारण इसे फाइनल कहा जाता है। यही दिन सबसे अहम होता है और ये किसी भी टीम के हक में जा सकता है। भारत ने 10 मैच जरूर जीते वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने शुरुआती 2 लीग मैचों में हार का सामना किया।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार नहीं द्रविड़, ये दिग्गज संभाल सकता है जिम्मेदारी

ICC ने धाकड़ खिलाड़ी पर लगाया 6 साल का बैन, इस टीम को जिताए 2 टी20 वर्ल्ड कप

Latest Cricket News