A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में मिताली राज को हुआ एक स्थान का फायदा

ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में मिताली राज को हुआ एक स्थान का फायदा

ICC ने वनडे महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय कप्तान मिताली राज एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

<p>मिताली राज (File Photo)</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY मिताली राज (File Photo)

दुबई। ICC ने वनडे महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय कप्तान मिताली राज एक पायदान चढ़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। हरफनमौलाओं में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढकर चौथे स्थान पर है। मिताली के 738 रेटिंग अंक है और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 अंक लेकर शीर्ष पर है।

भारत की स्मृति मंधाना 710 अंक लेकर छठे स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की जोनासन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है जिनके 760 अंक है जबकि झूलन के 727 अंक है । ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। हरफनमौलाओं में इंग्लैंड की नटाली स्किवेर शीर्ष पर है।

ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे स्थान पर है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गई है।

Latest Cricket News