A
Hindi News खेल क्रिकेट Australia Cricket: मिचेल स्टार्क को टी20 वर्ल्ड कप के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के घर जश्न का माहौल

Australia Cricket: मिचेल स्टार्क को टी20 वर्ल्ड कप के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के घर जश्न का माहौल

Australia Cricket: मिचेल स्टार्क की पत्नी और स्टार क्रिकेटर एलिसा हीली को ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है।

Mitchell Starc and Alyssa Healy, t20 world cup- India TV Hindi Image Source : GETTY Mitchell Starc and Alyssa Healy

Highlights

  • एलिसा हीली बनी महिला टीम की उपकप्तान
  • स्टार विकेटकीपर को भारत दौरे पर मिल सकती है कमान

Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप के बीच वहां की महिला क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने अपना नया उपकप्तान घोषित कर दिया है, जिसके बाद मेन्स क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के घर भी खुशी की लहर दौड़ गई है। दरअसल स्टार्क की पत्नी और स्टार क्रिकेटर एलिसा हीली को आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का नया उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

भारत दौरे पर मिल सकती है कमान

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हीली के दिसंबर में भारत दौरे पर टीम की अगुआई करने की संभावना भी है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम में यह बदलाव राशेल हेन्स द्वारा पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद किया गया है। हीली ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘किसी भी आस्ट्रेलियाई टीम की उप कप्तानी की पेशकश किया जाना सम्मान की बात है और इस टीम ने तो इतनी सफलता हासिल की है।’’

लैनिंग ने लिया है अनिश्चित समय के लिये ब्रेक

विश्व कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग अब भी अपने अनिश्चित ब्रेक पर हैं तो हीली को टीम के आगामी दौरों पर कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। इन दौरों में भारत में पांच टी20 मैच भी शामिल हैं, इनके अलावा टीम को पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला खेलनी है और अगले साल दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप भी है। लैनिंग ने खुद पर ध्यान देने के लिये राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता दिलाने के बाद अनिश्चित समय के लिये ब्रेक ले लिया था।

बड़ी जिम्मेदारी के लिए उत्साहित

उन्होंने कहा, ‘‘रशेल ने (उप कप्तान के तौर पर) मेग के सहयोग में अहम भूमिका अदा की और टीम में उनकी यह भूमिका निभाना काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी। मैं मेग और शैल (कोच शैली निश्चके) के साथ इस टीम की अगुआई में मदद के लिये उत्साहित हूं।’’

पहले संभाल चुकी हैं टीम की कमान

हालांकि हीली (32 वर्ष) पिछले साल हेन्स की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ कई प्रारूपों की श्रृंखला में अस्थायी रूप से उप कप्तान की भूमिका निभा चुकी हैं, जिससे यह उनके लिये यह भूमिका नयी नहीं होगी। महिला क्रिकेट की ‘परफोरमेंस’ प्रमुख और राष्ट्रीय चयनकर्ता शॉन फ्लेगर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि एलिसा ने उप कप्तान की भूमिका निभाने के लिये सहमति जतायी है। मेग के साथ मिलकर वह टीम में अहम योगदान कर सकती हैं।"

खेल की ये खबरें भी पढ़ें

IND vs BAN: भारतीय टीम 7 साल बाद करेगी बांग्लादेश का दौरा, पिछला हिसाब बराबर करने का मौका, देखें SCHEDULE

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने इस खतरनाक ऑलराउंडर को किया टीम में शामिल, भारत दौरे पर जड़े थे लगातार दो अर्धशतक

मिचेल स्टार्क को टी20 वर्ल्ड कप के बीच मिली बड़ी खुशखबरी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के घर जश्न का माहौल

IND vs PAK: पंत ने पाकिस्तानी गेंदबाज को जड़े थे लगातार दो छक्के, भारतीय विकेटकीपर को आई पिछले वर्ल्ड कप की याद

Latest Cricket News