ODI World Cup 2023 : वनडे विश्व कप में इस वक्त हर टीम अपने अपने मुकाबले जीतने लिए जीतोड़ कोशिश में जुटी है। आज लखनऊ के अटल विहारी इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला है। दोनों टीमों ने अपने दो दो मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अभी तक इनका खाता तक नहीं खुल पाया है। इस बीच एक बात तो पक्की है कि एक टीम ऐसी होगी, जो अपना पहला मैच जीतने में कामयाब हो जाएगी, वहीं दूसरी टीम ऐसी रह जाएगी, जिसे अभी भी अपनी पहली जीत की दरकार होगी। मैच के दौरान उस वक्त रोचक क्षण आया, जब मिचल स्टार्क ने मैच के दौरान दो बार चेतावनी जारी की।
मिचेल स्टार्क ने दो बार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को टोका
दरअसल कई बार ऐसा होता है कि बॉलर गेंदबाजी के लिए बिल्कुल रेडी होता है और अपने एक्शन में होता है, इसी दौरान जल्दी रन लेने के प्रयास में नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़ा बल्लेबाज क्रीज से कुछ आगे निकल जाता है। ये क्रिकट के नियमों के खिलाफ है। नियमानुसार जब बॉलर गेंद अपने हाथ से फेंक चुका हो, तभी बल्लेबाज क्रीज छोड़ सकता है। श्रीलंका की पारी जब शुरू हुई तो जल्द ही मिचेल स्टार्क ने दो बार श्रीलंकाई बल्लेबाजों को इसको लेकर चेतावनी दी। पहले और पांचवें ओवर में। इन दोनों मौकों पर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर कुसल परेरा मौजूद थे। स्टार्क ने पहले ओवर में क्रीज से बाहर निकलने के लिए परेरा को कड़ी चेतावनी दी और पांचवें ओवर में यह एक चेक की तरह था, क्योंकि जब स्टार्क बाहर निकले तो परेरा का बल्ला अभी भी क्रीज के अंदर था। स्टार्क ने एक बार दक्षिण अफ्रीका के डी ब्रुइन को चेतावनी दी थी और बहुत समय पहले उन्होंने बटलर के खिलाफ भी ऐसा नहीं किया था।
श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली अच्छी शुरुआत
आज के मैच की बात की जाए तो दसुन शनाका की गैरमौजूदगी में कुसल परेरा टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने पैट कमिंस से टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका और कुसल परेरा ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और जब लगा कि बॉल बल्ले पर आ रहा है तो रन बनाने शुरू कर दिए। दोनों ने मिलकर पहले 50 रनों की पार्टनरशिप की और इसके बाद टीम के लिए 100 रन जोड़ दिए। टीम मको पहला झटका पथुम निसंका के रूप में जब लगा जब टीम का स्कोर 125 रन हो गया था। कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया। हालांकि इससे पहले ही टीम काफी मजबूत हो चुकी थी और पहले विकेट के लिए साझेदारी हो चुकी थी। देखना होगा कि अब आज का मुकाबला कौन सी टीम जीतने में कामयाब होती है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर आया एबी डिविलियर्स का बहुत बड़ा कीर्तिमान, वनडे विश्व कप में होगा कारनामा!
ICC World Cup 2023 : इन टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह आसान, लेकिन कहां फंसा पेंच
Latest Cricket News