मिचेल स्टार्क ने किया बड़ा कारनामा, 8 साल पुराना ये रिकॉर्ड कर दिया ध्वस्त
मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ 6 विकेट लेकर अपने टेस्ट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में पहली बार 5 विकेट लेने का काम किया है।
पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत भारत के लिए कुछ खास नहीं रही। भले ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हो गई हो और प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को भी मौका दिया गया हो, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। बड़ी बात ये भी रही कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आज घातक गेंदबाजी की और भारत के करीब करीब सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने भारतीय टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनका ये भारत के खिलाफ पहली बार 5 विकेट हॉल है। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिया है और अपना ही करीब 8 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल को किया आउट
मिचेल स्टार्क ने भारत को मैच की पहली ही बॉल पर बड़ा झटका दिया, जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वे भी बड़ी साझेदारी रचने में कामयाब नहीं हो पाए। बीच बीच में मिचेल स्टार्क आकर टीम इंडिया की बल्लेबाजी को डिरेल करते रहे। इसका का नतीजा रहा कि टीम इंडिया पहले दो सेशन में ही आउट हो गई और केवल 180 रन ही बना सकी। हालांकि इसी सीरीज के पहले मैच में भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, इसके बाद भी मैच जीत लिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई जैसी टीम के सामने अगर आप लगातार इस तरह का स्कोर बनाएंगे और जीत के बारे में सोचेंगे तो ये शायद ठीक नहीं होगा।
मिचेल स्टार्क ने किया अपने टेस्ट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस बीच मिचेल स्टार्क ने पहली बार भारत के खिलाफ टेस्ट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। अब 48 रन देकर 6 विकेट लेना, उनके टेस्ट जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 50 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। अब ये बात पुरानी हो गई है। अब उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन यही हो गया है। हालांकि वे 15 बार पारी में 5 विकेट चटका चुके हैं, लेकिन इस मैच की बात शायद उनके लिए दूसरी होगी, क्योंकि ये भारतीय टीम के खिलाफ आए हैं, जो उनके सामने बड़ी और मजबूत चुनौती पेश करती है।
इन बल्लेबाजों को किया स्टार्क ने आउट
मिचेल स्टार्क ने मैच की पहली ही बॉल पर यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद केएल राहुल को भी चलता किया, जिन्होंने 37 रन बनाए थे। विराट कोहली को केवल सात रन बनाकर उन्होंने आउट कर भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया। इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को भी मिचेल स्टार्क ने ही आउट किया। यानी टीम इंडिया को छोटे स्कोर पर आउट करने में स्टार्क का बहुत बड़ा योगदान रहा।
यह भी पढ़ें
IND Vs AUS: शुभमन गिल का सबसे बड़ा दुश्मन है ये गेंदबाज, अब तक इतनी बार कर चुका है आउट
यशस्वी जायसवाल के साथ हो गया खेल, पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी