A
Hindi News खेल क्रिकेट इस खिलाड़ी को अचानक मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, टेस्ट सीरीज में भारत को दे चुका गहरा जख्म

इस खिलाड़ी को अचानक मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, टेस्ट सीरीज में भारत को दे चुका गहरा जख्म

New Zealand Captain: न्यूजीलैंड के लिए भारत दौरे पर मिचेल सेंटनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 13 विकेट हासिल किए थे। अब उन्हें न्यूजीलैंड के लिमिटेड ओवर्स का कप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

New Zealand Limited Overs Captain: केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से छोड़ दी थी। अब विलियमसन की जगह मिचेल सेंटनर को लिमिटेड ओवर्स का परमानेंट कप्तान बनाया गया है। सेंटनर के पास कप्तानी का अनुभव है और पहले भी न्यूजीलैंड की कमान संभाल चुके हैं। अब नियमित कप्तान के तौ पर अपना कार्यकाल श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से शुरू करेंगे। इसके बाद कीवी टीम पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज खेलेगी। फिर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में नए कप्तान सेंटनर को अभी से रणनीति बनानी होगी। 

कप्तानी मिलना सम्मान की बात

कप्तानी मिलने के बाद मिचेल सेंटनर ने कहा कि यह एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है। जब आप छोटे बच्चे थे तो सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का था, लेकिन आधिकारिक तौर पर दो फॉर्मेट में अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर पाना विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं लिमिटेड ओवर्स के उस महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं जो हमारे सामने है।

24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कर चुके हैं कप्तानी 

32 साल के मिचेल सेंटनर ने पहली बार साल 2020 में न्यूजीलैंड की टी20 टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद साल 2022 में  स्कॉटलैंड के खिलाफ वनडे में भी कप्तान बने थे। सेंटनर ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 13 में जीत मिली है और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वह चार वनडे मैचों में भी टीम की कमान संभाल चुके हैं। 

भारत दौरे पर किया दमदार प्रदर्शन

मिचेल सेंटनर को हमेशा से ही लिमिटेड ओवर्स का खिलाड़ी माना जाता है। वह कीवी टीम के लिए अभी तक कुल 107 वनडे मैचों में 108 विकेट और 106 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 117 विकेट हासिल कर चुके हैं। भारत दौरे पर न्यूजीलैंड ने जो टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतकर ऐतिहासिक कीर्तिमान बनाया था। उसमें सेंटनर ने अहम रोल प्ले किया था और वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे थे। तब उन्होंने सिर्फ एक ही मैच खेला था। पुणे में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने कुल 13 विकेट हासिल किए और कीवी टीम को 113 रनों से जीत दिलाई थी। उनके दमदार प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया मैच और सीरीज हार गई थी। टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक कुल 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: 

सैम करन के भाई ने इंग्लैंड नहीं इस देश के लिए किया इंटरनेशनल डेब्यू, पहले मैच में ही हुए फेल

IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज ने जीता दूसरा टी20, टीम इंडिया के खिलाफ आसानी से जीता मैच

Latest Cricket News