एशिया कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट के साथ जुड़ा ये बड़ा दिग्गज, बोर्ड ने लिया फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इससे पहले उन्होंने एक दिग्गज को अपने साथ शामिल कर लिया है।
एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाना है। इस टूर्नामेंट में एशिया की टॉप टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एशिया कप के आयोजन से पहले एक दिग्गज को अपने साथ शामिल करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी खुद दी है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने काफी लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए भी खेला है। हालांकि अब ये खिलाड़ी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुका है। इस खिलाड़ी की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले भी कई कमाल किए हैं।
पीसीबी ने लिया बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को क्रिकेट तकनीकी समिति (सीटीसी) के गठन की घोषणा की जिसकी अगुआई पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक करेंगे। मिसबाह के अलावा पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक और मोहम्मद हफीज समिति के सदस्य होंगे। समिति में पीसीबी के घरेलू क्रिकेट विभाग के प्रमुख और क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के प्रतिनिधि को भी जगह मिलेगी। बोर्ड ने पुष्टि की कि क्रिकेट तकनीकी समिति सिर्फ क्रिकेट से जुड़े मामलों को लेकर अध्यक्ष को सिफारिश करेगी जो इन पर अंतिम फैसला करेंगे। समिति के पास अतिरिक्त क्रिकेट विशेषज्ञों को आमंत्रित करने का अधिकार भी होगा और वह पीसीबी की प्रबंधन समिति को नियमित तौर पर रिपोर्ट करेगी।
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए ये साल काफी अहम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ये साल काफी अहम होने जा रहा है। उन्हें इस साल एशिया कप खेलना है। वहीं एशिया कप के ठीक बाद उन्हें भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलना है। इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले इस समिति का गठन होगा काफी जरूरी है। इससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ही फायदा होगा। ये समिति के आ जाने से उनकी टीम में कई नए टैलेंट उभर कर आ सकते हैं। ऐसे में इस समिति के लिए मिसबाह उल हक काफी सही साबित हो सकते हैं। उन्होंने काफी लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट को करीब देखा और समझा है।