T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, माइकल वॉन से हो गई बड़ी मिस्टेक?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही इंग्लैंड के माकइल वॉन ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं और उन्होंने इसमें टीम इंडिया को शामिल नहीं किया है।
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महाकुंभ की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर हो रही है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। अभी तक भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ही टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाई हैं। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की है और उन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों के नाम बताए हैं।
माइकल वॉन ने सेमीफाइनल के लिए बताए चार नाम
माइकल वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए मेरे चार सेमी फाइनलिस्ट इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। उन्होंने टीम इंडिया को सेमीफाइनल की रेस से बाहर रखा है। लेकिन सेमीफाइनल के लिए टीमों के नाम बताते वक्त माइकल वॉन से एक गलती हो गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल के मुताबिक सभी 20 टीमों को पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीमें अगले राउंड में जाएंगी। फिर सुपर-8 राउंड होगा। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। इसी वजह से भारत को ए1, पाकिस्तान को ए2 मिला हुआ है। अगर ये दोनों टीमों अगले राउंड में जाती हैं, तो ए1 और ए2 के साथ ही जाएंगी। मान लीजिए अगर पाकिस्तानी टीम क्वालीफाई नहीं करती है और उसकी जगह ग्रुप ए से आयरलैंड की टीम अगले राउंड में पहुंच जाती है, तो आयरलैंड की टीम को ए2 मिलेगा। भारत टीम ए1 ही रहेगी। अभी फिलहाल के हिसाब से जो टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी उनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका हैं। वहीं दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान शामिल हैं। अगर टी20 वर्ल्ड कप में ऐसा ही हुआ तो माइकल वॉन ने जो नाम बताए हैं। उनमें से तीन टीमें एक ही ग्रुप में हैं, जिसमें से सिर्फ दो ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी। बस यहीं सेमीफाइनल के लिए नाम बताते वक्त वॉन भूल कर बैठे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप:
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, यूएसए
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुप सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गलत हुई थी भविष्यवाणी
माइकल वॉन ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी सेमीफाइनल के लिए इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, भारत और पाकिस्तान का नाम लिया था। तब सेमीफाइनल में ही सिर्फ भारत ही साउथ अफ्रीका की टीमें ही पहुंच पाईं थीं। यानी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई थी। वह अपने बेवाक बयानों के लिए जाने जाते हैं।
यह भी पढ़ें
कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, संजू सैमसन हैं तो टीम इंडिया जीतेगी T20 वर्ल्ड कप
हार्दिक पांड्या पर सेलेक्टर्स में बहस, संजू की कैसे हुई एंट्री, रिंकू के बाहर होने की कहानी