इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अंडर-19 टीम के आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करने के साथ अपने पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। पिता के ही नक्शेकदम पर चल रहे आर्ची वॉन के लिए ये उनके करियर के शुरुआती दौर में एक बड़ा पल भी है क्योंकि यहां पर वह यदि बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उनके लिए इंग्लैंड की सीनियर टीम में अपनी जगह बना पाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाएगा।
इंग्लैंड यंग लायंस का 17 जनवरी से शुरू होगा दौरा
साउथ अफ्रीका के दौरे पर इंग्लैंड यंग लायंस की टीम को तीन यूथ वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है तो वहीं इसके अलावा 2 यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज, जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से होगी। आर्ची वॉन को लेकर बात की जाए तो उनका जन्म 9 दिसंबर 2005 को इंग्लैंड के शेफील्ड शहर में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाज भी हैं। आर्ची ने इंग्लैंड यंग लायंस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपे उनके बयान में कहा कि मुझे ट्रेनिंग कैंप के दौरान जो क्रिसमस से पहले हुआ था उसमें इस बात का पता चल गया था कि मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने वाली है, जो कि मेरे लिए एक काफी खास पल भी है। इस स्तर पर इंग्लैंड टीम के लिए खेलना जहां काफी स्पेशल है तो वहीं कप्तानी करना उससे भी ज्यादा खास है।
अब तक आर्ची वॉन का रहा है ऐसा रिकॉर्ड
आर्ची वॉन के अब तक के करियर को देखा जाए तो उन्होंने साल 2024 मई महीने में समरसेट के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला प्रोफेशनल अनुबंध किया था। आर्ची को काउंटी में जुलाई महीने में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला था। अब तक उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.71 के औसत से जहां 236 रन बनाए हैं तो वहीं एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा लिस्ट-ए क्रिकेट में खेले 7 मैचों में आर्ची 36 के औसत से 72 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। गेंदबाजी में भी आर्ची का कमाल देखने को मिला है, जहां वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं तो वहीं लिस्ट-ए में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं।
यहां पर देखिए साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए इंग्लैंड अंडर-19 की टीम:
आर्ची वॉन (कप्तान), फरहान अहमद, ताजिम अली, बेन डॉकिन्स , केश फोंसेका (केवल टेस्ट के लिए), एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इस्बेल, एडी जैक्स, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, हैरी मूर, जो मूर्स (केवल वनडे के लिए), थॉमस रीव (समरसेट), आर्यन सावंत, नव्या शर्मा, अलेक्जेंडर वेड।
ये भी पढ़ें
बाबर आजम ने ICC रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, विराट कोहली टॉप 30 से बाहर होने के कगार पर खड़े
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, ऋषभ पंत ने किया बड़ा धमाका, टेम्बा बावुमा ने रचा इतिहास
Latest Cricket News