टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने मानी हार! कहा-भारत जीत जाएगा...
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले ही इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने भारत की जीत के लिए बड़ी बात कही है।
India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय धरती पर टीम इंडिया हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन करती है। भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं। अब सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के एक पूर्व खिलाड़ी ने हार मान ली है और भारत की जीत के लिए बड़ी बात कही है।
भारत की जीत के लिए कही ये बात
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने ‘स्काईस्पोर्ट्स’ से कहा कि मुझे लगता है कि भारत जीत जाएगा। उनके स्पिनर इंग्लैंड से बेहतर हैं और अंत में यही निर्णायक चीज रहेगी। अगर आप भारत जाओ तो स्पिन बड़ी भूमिका निभाता है। इतिहास देखें तो ऐसा हुआ है और मुझे लगता है कि ऐसा हमेशा ही रहेगा। भारत के पास बहुत मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण भी है। भारत के चार स्पिनर इंग्लैंड के स्पिनरों से बहुत अलग हैं। उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बाएं हाथ के दो ‘फिंगर’ स्पिनर हैं। उनके पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है और रविचंद्रन अश्विन सर्वकालिक महान स्पिनरों में से एक हैं।
इंग्लैंड के पास जैक लीच के रूप में एक बेहतरीन बाएं हाथ का स्पिनर है। फिर उसके पास कम अनुभवी स्पिनर टॉम हार्टले, शोएब बशीर और रेहान अहमद मौजूद हैं। माइकल एथरटन ने कहा कि यह दौरा उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन सेलेक्टर्स को उनसे काफी उम्मीदें हैं। भारत में पहले दिन से ही पिच के टर्न होने की उम्मीद है जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की भी बड़ी परीक्षा होगी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
इंग्लैंड की टीम ने भारत की धरती पर आखिरी बार साल 2012 में टेस्ट सीरीज जीती थी। तब इंग्लैंड के पास ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर जैसे बेहतरीन स्पिनर थे। इस बार बेन स्टोक्स एंड कंपनी ने भारत में प्रैक्टिस मैच खेलने की बजाय अबुधाबी में तैयारी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में सिर्फ जैक लीच ही अनुभवी स्पिनर हैं। इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से 31 में भारत और 50 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
सानिया-शोएब का कब हुआ तलाक? बहन अनम मिर्जा ने कर दिया बड़ा खुलासा
लगातार चार हार के बाद पाकिस्तान को मिली पहली जीत, इस शर्मनाक रिकॉर्ड से बच गए कप्तान शाहीन