MI vs RR: IPL 2024 में पहली बार वानखेड़े में खेलेगी मुंबई, जानें बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज
MI vs RR Pitch Report: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाना है। इस सीरीज मुंबई में आईपीएल का यह पहला मैच होने जा रहा है। ऐसे में आइए वानखेड़े के पिच पर एक नजर डालें।
MI vs RR: IPL 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाना है। दोनों टीमों के बीच वानखेड़े में खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुंबई ने इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। ऐसे में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। एक ओर जहां मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक अपने सभी मुकाबले होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला था, यह उनका पहला मैच होम ग्राउंड से बाहर होने जा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुंबई की पिच कैसी होगी, वहीं यहां की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे सबसे ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है।
MI vs RR मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है। गेंद पिच करने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। इस मैदान पर स्पिनरों को काफी रन लगते हैं। चिन्नास्वामी के साथ, इस वेन्यू पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं। टीमें इस वेन्यू पर टारगेट का पीछा करना पसंद करती हैं, क्योंकि ओस के कारण दूसरे हाफ में यहां चेज करना आसान हो जाता है। वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। 59 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। आरसीबी द्वारा 235/1, 2015 में इस स्थान पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। ऐसे में इस मैच में भी काफी रन बनने की उम्मीद है। दोनों टीमों में कई हिटर बल्लेबाज मौजूद हैं और हाल ही में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 278 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 246 रन बनाए थे।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
आईपीएल के 14वें मुकाबले के दौरान मुंबई में एक्यूवेदर के अनुसार धुंधली धूप के साथ दिन में तापमान 30 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम साफ रहने से शाम को तापमान गिरकर 26 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। बारिश का कोई खतरा नहीं है, हालांकि ओस का असर मुकाबले पर असर डालेगा। उमस 70 प्रतिशत के आसपास रहेगी। एमआई बनाम आरआर मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौसम की स्थिति गर्म और उमस भरी होगी। मैच में बारिश का खतरा नहीं होने का मतलब है कि हम पूरे 40 ओवर के खेल की उम्मीद कर सकते हैं।
दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी , नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान
यह भी पढ़ें
बाबर को कप्तान बनाने के बाद PCB अब लेगा बड़ा फैसला, इन 2 दिग्गजों को लाने की है पूरी तैयारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले SRH के लिए बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हुआ मैच विनर खिलाड़ी