MI vs RCB: वानखेड़े में सूर्या का तूफान, मुंबई ने आरसीबी को बुरी तरह धोया
MI vs RCB: आरसीबी की टीम को मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में बुरी तरह हरा दिया है।
MI vs RCB: आईपीएल 2023 के 54वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने मुंबई इंडियंस की टीम थी। इस मैच में मुंबई की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 199 रन बनाए थए। जवाब में मुंबई की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवर्स में ये टारगेट चेज कर लिया। इससे पहले मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
MI vs RCB मैच का स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
वानखेड़े में सूर्या का तूफान
200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई को ईशान किशन (41) ने तगड़ी शुरुआत दी। वहीं उनका साथ दे रहे रोहित शर्मा (7) एक बार फिर फेल रहे। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर कूटा। सूर्या ने 35 गेंदों पर 83 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के जड़े। वहीं नेहल ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के मारे।
आरसीबी ने बनाए 199 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 विकेट खोकर 199 रन बोर्ड पर लगाए। आरसीबी की शुरुआत इस मैच में अच्छी नहीं रही और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी की दिक्कत यहीं कत्म नहीं हुईं, इसके बाद अनुज रावत (6) तीसरे ओवर में आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) ने आरसीबी की पारी को आगे बढ़ाया। यहां से दिनेश कार्तिक ने 30 रन बनाकर आरसीबी को 200 के पास पहुंचाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडोर्फ