A
Hindi News खेल क्रिकेट MI vs LSG Dream11 Prediction: पूरन या रोहित किसे बनाएं कप्तान, टीम में इन ऑलराउंडर्स को जरूर करें शामिल

MI vs LSG Dream11 Prediction: पूरन या रोहित किसे बनाएं कप्तान, टीम में इन ऑलराउंडर्स को जरूर करें शामिल

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस नौ मैच में 5 जीत और 4 हार के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है। उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था।

MI vs LSG- India TV Hindi Image Source : INDIA TV MI vs LSG

IPL 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मुकबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस सीजन अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 5 में जीत मिली है और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा ही कुछ हाल लखनऊ सुपर जायंट्स का भी है। उन्होंने भी अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 में उन्हें भी जीत मिली है। ऐसे में अगर मुंबई और लखनऊ दोनों को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उनके लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।

MI vs LSG: संभावित ड्रीम 11 टीम

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले इस मैच की संभावित Dream11 टीम की बात करें तो वहां आप विकेटकीपर के तौर पर रेयान रिकेलटन को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। वहीं आप बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन को जगह दे सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर विल जैक्स, एडन मार्करम और हार्दिक पांड्या आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। गेंदबाज के तौर पर आप जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, आवेश खान और दिग्वेश राठी को मौका दिया जा सकता है। कप्तानी के लिए निकोलस पूरन और उपकप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या बेस्ट विकल्प हो सकते हैं।

विकेटकीपर- रेयान रिकेलटन

बल्लेबाज– रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन

ऑलराउंडर- विल जैक्स, एडन मार्करम, हार्दिक पांड्या

गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, आवेश खान, दिग्वेश राठी

कप्तान: निकोलस पूरन  उपकप्तान: हार्दिक पांड्या

MI vs LSG: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो वहां लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है। अब तक आईपीएल में मुंबई और लखनऊ 7 बार एक दूसरे से भिड़ी है, जिसमें 6 बार लखनऊ की टीम को जीत मिली और वहीं सिर्फ एक मैच में मुंबई की टीम ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच खेला गया पिछला 5 मुकाबला लखनऊ के नाम रहा है। ऐसे में इस मैच भी लखनऊ जीत के लिए फेवरेट्स होगी।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा के निशाने पर होगा ये सुपरहिट रिकॉर्ड, अब तक सिर्फ एक ही बल्लेबाज कर पाया है ये करिश्मा

MI vs LSG: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर रनों की होगी बारिश या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल, पढ़ें Pitch रिपोर्ट

Latest Cricket News