A
Hindi News खेल क्रिकेट MI vs DC Pitch Report: वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें किसका होगा राज

MI vs DC Pitch Report: वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें किसका होगा राज

MI vs DC Pitch Report: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह अहम मैच होने जा रहा है।

MI vs DC Pitch Report- India TV Hindi Image Source : INDIA TV / IPL MI vs DC पिच रिपोर्ट

MI vs DC Pitch Report: मुबंई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाना है। यह मुकाबाला दोपहर के समय खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दोनों ही टीमें इस सीजन अब तक अच्छा नहीं कर रही है। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक मैच तो जीत लिया, लेकिन मुंबई इंडियंस को अभी भी पहले जीत की तलाश है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 9वें और मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने जा रहा है।

वापसी की तलाश में दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक तीन मुकाबले खेले हैं। जहां पहले मैच में उन्हें गुजरात टाइटंस, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और तीसरे मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हार का सामना करना पड़ा। फैंस को उम्मीद थी कि एमआई की टीम अपने घरेलू मैदान पर वापसी कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि अब दुनिया के नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम के साछ जुड़ गए हैं और उम्मीद है कि वह अगला मुकाबला खेलेंगे। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 273 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 106 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने इस सीजन में अपने शुरुआती चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज की है।

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच से टी20 क्रिकेट के दौरान बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। लेकिन यहां आखिरी आईपीएल 2024 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस सिर्फ 125 रन पर सिमट गई। हालांकि, फैंस रविवार को दोपहर के मैच में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां 12 T20I मैचों में से केवल पांच में जीत हासिल की है, इसलिए कप्तान रविवार को पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकते हैं। वहीं दोपहर के समय गेंदबाजों के लिए यहां कि पिच पर कुछ खास मदद मिलने की उम्मीद भी नहीं होती है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस:  ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा , तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा , आकाश मधवाल, क्वेना मफाका

दिल्ली कैपिटल्स:  पृथ्वी शॉ , डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, रसिख दार सलाम, एनरिक नॉर्टजे, ईशांत शर्मा , खलील अहमद

यह भी पढ़ें

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आई बेहद बुरी खबर, IPL 2024 से बाहर हो गया ये धाकड़ खिलाड़ी

LSG vs GT Pitch Report: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों की होगी चांदी? जानिए कैसी होगी पिच रिपोर्ट

Latest Cricket News