A
Hindi News खेल क्रिकेट MI vs CSK Dream11 Prediction: किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान, अपनी टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह

MI vs CSK Dream11 Prediction: किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान, अपनी टीम में इन 11 प्लेयर्स को दें जगह

IPL 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मेजबान मुंबई इंडियंस की चेन्नई सुपर किंग्स से टक्कर होगी।

mi vs csk- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुंबई बनाम चेन्नई

MI vs CSK, Dream 11 Prediction: IPL 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला रविवार यानी 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, चेन्नई की हालिया खराब फॉर्म इस मुकाबले की चमक को थोड़ा फीका कर सकती है, लेकिन मुंबई के लिए यह मुकाबला जीत की हैट्रिक लगाने और सीजन की शुरुआत में चेन्नई से मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। मुंबई इंडियंस सीजन की शुरुआत में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए धीरे-धीरे लय में लौट रही है और अब उसकी नजरें घर में चेन्नई को मात देने की होगी ताकि सीजन के पहले मैच में मिली चेन्नई से हार का बदला चुकता किया जा सके। 

मुंबई के लिए राह नहीं आसान

मुंबई को अपने घर में चेन्नई के नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनरों का सामना करना होगा। ऐसे में मुंबई के बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा। नूर इस सीजन में अब तक सात मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और पहले मैच में मुंबई के खिलाफ भी तीन विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। रोहित शर्मा की खराब फॉर्म मुंबई के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। कर्ण शर्मा की उंगली की चोट भी टीम के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।

CSK के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही पिछले मैच में जीत दर्ज करते हुए लगातार पांच हार के सिलसिले को तोड़ने में सफल रही, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी भी सवालों के घेरे में है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह के आने से मजबूत हुई मुंबई की गेंदबाजी चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। 

MI vs CSK संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।  

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11: शेख रशीद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।

MI vs CSK ड्रीम 11 प्रिडिक्शन

विकेटकीपर: रयान रिकेलटन
बल्लेबाज: रचिन रवींद्र, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, शिवम दुबे
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, विल जैक्स
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, नूर अहमद, मथीशा पथिराना

कप्तान: सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान: हार्दिक पांड्या।

 

Latest Cricket News