पाकिस्तानी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी है। पाकिस्तानी टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज किसी बुरे सपने से कम नहीं रही है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। कप्तान शान मसूद का हर दांव उल्टा पड़ा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश के लिए सीरीज में मेहदी हसन मिराज सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है।
पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए 155 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए रन बनाए, जो बहुत ही उपयोगी साबित हुए। मेहदी हसन को पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का फायदा ऑलराउंडर्स की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में मिला है।
तीन स्थान का हुआ फायदा
मेहदी हसन मिराज आईसीसी द्वारा जारी नई ऑलराउंडर्स टेस्ट रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 263 रेटिंग अंक हैं। टॉप-10 में उनके अलावा शाकिब अल हसन दूसरे बांग्लादेश प्लेयर हैं। शाकिब तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उनके 303 रेटिंग अंक हैं।
पहले नंबर पर मौजूद हैं रवींद्र जडेजा
ऑलराउंडर्स की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। उनके 444 रेटिंग अंक हैं। दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं। उनके इस समय 322 रेटिंग अंक हैं। अश्विन-जडेजा ने पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। घर पर टीम इंडिया के लिए ये दोनों बहुत कारगर साबित हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
रिटायरमेंट के बाद शिखर धवन ने शुरू किया ये नया काम, अब लोगों को इस तरह बनाएंगे हेल्दी
IPL 2025: आईपीएल में नजर आएंगे राहुल द्रविड़, इस टीम ने सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी?
Latest Cricket News