सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनने के लिए इन 2 खिलाड़ियों में जंग, किसी एक को मिलेगी जिम्मेदारी
विलियमसन के जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी टीम के लिए एक नए कप्तान की जरूरत है।
Sunrisers Hyderabad new Captain: आईपीएल का मिनी ऑक्शन खत्म हो चुका है। दुनियाभर के खिलाड़ियों पर जमकर पैसा उड़ा। 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने भी करोड़ों रुपये खर्च कर कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। बता दें कि इस मिनी ऑक्शन से पहले हैदराबाद की टीम ने अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। अब उनको एक नए कप्तान की जरूरत है। हैदराबाद की टीम में ऐसे 2 खिलाड़ी हैं जो इस टीम के नए कप्तान बनने के दावेदार हैं।
1. एडन मार्क्रम
साउथ अफ्रीका के घातक ऑलराउंडर एडेन मार्क्रम सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालने के सबसे बड़े दावेदार हैं। हैदराबाद के लिए इस खिलाड़ी ने कुल 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके 47.63 की औसत से कुल 381 रन बनाए हैं। मार्क्रम टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और वो इस टीम को लीड कर सकते हैं। ऐसे में टीम इस खिलाड़ी को अपना नया कप्तान चुन सकती है।
2. मयंक अग्रवाल
इस टीम के पास मिनी ऑक्शन के बाद मयंक अग्रवाल भी हैं। मयंक को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन में 8 करोड़ 25 लाख रुपये की बड़ी कीमत चुका कर अपनी टीम में शामिल किया है। मयंक भी इस टीम के कप्तान बनने के एक बड़े दावेदार हैं। मयंक ने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की भी कप्तानी की है। ऐसे में ये खिलाड़ी भी हैदराबाद का नया खिलाड़ी बन सकता है।
इन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2023 सीजन के लिए सबसे बड़ी रकम इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर खर्च की। सनराइजर्स में ब्रूक को 13 करोड़ 25 लाख रुपए में अपने नाम किया। उसके दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी मयंक अग्रवाल रहे, जिन्हें 8 करोड़ 25 लाख रुपए में अपने नाम किया। वह पिछले सीजन में टीम की कप्तानी करने वाले केन विलियमसन की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों को हैदराबाद ने अपने नाम किया, वह हैं: हेनरिक क्लासेन (5 करोड़ 25 लाख रुपए), विव्रान्त शर्मा (2 करोड़ 60 लाख रुपए), आदिल रशीद (2 करोड़ रुपए), मयंक डागर (1 करोड़ 80 लाख रुपए), अकील हुसैन (1 करोड़ रुपए), मयंक मार्कन्डे (50 लाख रुपए), उपेंद्र सिंह यादव (25 लाख रुपए), सान्वीर सिंह (20 लाख रुपए), अनमोलप्रीत सिंह (20 साख रुपए), समर्थ व्यास (20 लाख रुपए) और नितीश कुमार रेड्डी (20 लाख रुपए)।