26 साल का ये खिलाड़ी भारत के लिए बना काल! टीम इंडिया की बल्लेबाजी कर दी तहस-नहस
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 26 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने कमाल का खेल दिखाया है।
India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। अब तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी। तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। पूरी भारतीय टीम सिर्फ 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 26 साल के एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया। ये प्लेयर टीम इंडिया के लिए काल साबित हुआ। आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में।
इस खिलाड़ी ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 26 साल के मैथ्यू कुहनेमैन ने कमाल की गेंदबाजी की। उनके आगे भारतीय बल्लेबाज टिक ही नहीं पाए। इस युवा स्पिनर ने अपनी गेंदों का जादू बिखेरा। मैच में उन्होंने 9 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच में कुहनेमैन ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था। अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।
बिखरी भारतीय बल्लेबाजी
तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया सिर्फ 109 रन ही बना पाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं, शुभमन गिल ने 21 रन बनाए। मैच में टीम इंडिया के कप्तान ने टॉस जरूर जीता, लेकिन उसके बाद भारत के पक्ष में कुछ भी नहीं रहा। रोहित मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 21 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 1 रन, रवींद्र जडेजा ने चार रन और श्रेयस अय्यर तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
भारत को हर हाल में चाहिए जीत
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करना बहुत ही जरूरी है। WTC के पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया इस समय दूसरे स्थान पर काबिज है। अगर टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में हार जाती है, तो फिर उसके फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी।