आईपीएल 2022 के 14वें लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया है। पैंट कमिंस की 15 गेंदों में 56 रनों की अविश्वसनीय पारी की बदौलत कोलकाता ने ये शानदार जीत हासिल की है। वहीं, मुंबई इंडियंस को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार नसीब हुई। इस सीजन टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे पैट कमिंस ने IPL इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कमिंस ने 14 गेंदों पर 50 रन पूरे कर केएल राहुल के 4 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 2018 IPL में राहुल ने पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ 14 गेंदों पर हाफ सेंचुरी लगाई थी।
IPL 2022 : डेविड वार्नर फिर दिल्ली कैपिटल्स से खेलेंगे, रिषभ पंत को लेकर कही ये बात टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा। रोहित की अगुआई वाली टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए। टीम के लिए वापसी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर चलते बने। वहीं बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस 29 रन बनाकर चलते बने। तीसरा विकेट मुंबई का ईशान किशन के तौर पर गिरा, जो 21 गेंदों में 14 रन बना सके। सूर्यकुमार यादव 52 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 38 रन बनाकर और किरोन पोलार्ड 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।
जबाव में केकेआर ने लक्ष्य को 4 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया। टीम के लिए कमिंस के अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं बिलिंगस ने 17 और रसेल ने तेजतर्रार 11 रनों का योगदान दिया। कमिंस ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्का लगाया। उन्होंने डेनियल सैम्स के ओवर में कुल 35 रन भी बटोरे। बता दें कि इस जीत के साथ केकेआर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं मुंबई की टीम नौवें स्थान पर खिसक गई है।
Latest Cricket News