A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL ने बदल दी स्टोइनिस की जिंदगी, सबसे तेज फिफ्टी के बाद कही दिल जीतने वाली बात

IPL ने बदल दी स्टोइनिस की जिंदगी, सबसे तेज फिफ्टी के बाद कही दिल जीतने वाली बात

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के बाद ऑस्ट्रलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल को श्रेय दिया है।

Marcus Stoinis, T20 World Cup 2022- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मार्कस स्टोइनिस

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस की पारी के दम पर श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के भी लगाए। उन्हें उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को श्रेय दिया।

श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में जीत दिलाने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ रवैये में बदलाव के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को श्रेय दिया। स्टोयनिस ने श्रीलंका की स्पिन जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

स्टोइनिस ने मंगलवार की रात को मैच के बाद कहा,‘‘हां, निश्चित तौर पर आईपीएल ने मेरा क्रिकेट बदला और मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में खेल रहा हूं जहां मुझे स्पिन खेलने को लेकर कई तरह की तकनीक और मानसिकता के बारे में पता चला। निश्चित तौर पर इससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में सहायता मिली।’’

स्टोइनिस ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया। उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे तो थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो असल में मैं नर्वस था। मेरा इरादा क्रीज पर उतरकर प्रभाव छोड़ना था और अपने साथियों का उत्साह जगाना था।’’ ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ 28 अक्टूबर को खेलना है। 

यह भी पढ़े:

AUS vs SL: एक कैच ने रातों-रात बनाया स्टार, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

ऑस्ट्रेलिया के सामने T20 World Cup से बाहर होने का खतरा, जानें सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

ICC की व्यवस्था पर उठे सवाल, टीम इंडिया को सिडनी में प्रैक्टिस के बाद खाने में मिला ठंडा सैंडविच!

Latest Cricket News