A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों ने किया टीमों का बेड़ागर्क, अगले सीजन के लिए हो सकते हैं बाहर

IPL 2023 में इन 3 खिलाड़ियों ने किया टीमों का बेड़ागर्क, अगले सीजन के लिए हो सकते हैं बाहर

IPL 2023 में तीन खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। इन प्लेयर्स को टीमें अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं कर सकती हैं।

Delhi Capitals vs PBKS- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Capitals vs PBKS

IPL 2023 समाप्त हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। सीएसके की टीम का ये पांचवां आईपीएल खिताब है। आईपीएल 2023 में तीन स्टार प्लेयर्स ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी टीमों के लिए बड़े सिरदर्द साबित हुए। ऐसे में अब आईपीएल टीमों इन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं कर सकती हैं और इन प्लेयर्स का अगले सीजन खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में। 

1. मनीष पांडे 

मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2.40 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया था। लेकिन वह आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम रहे। उनके खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्होंने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में सिर्फ 160 रन बनाए। उनका औसता 17.78 रहा है। ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनके बुरे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रिटेन नहीं कर सकती है। 

2. हैरी ब्रूक  

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा था,  लेकिन अपने खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने सभी को निराश किया। आईपीएल 2023 में तीन बार तो वह अपना खाता तक नहीं खोल पाए। उन्होंने आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 21.11 की औसत से 190 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान सुपर लीग में वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे। 

3. जेसन होल्डर 

राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2023 में वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने IPL 2023 के 8 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही चटकाए। वहीं, बल्ले से 8 मैचों में वह सिर्फ 12 रन ही बना पाए। ऐसे में अगले सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें रिटेन नहीं कर सकती है। 

Latest Cricket News