A
Hindi News खेल क्रिकेट IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकती हैं स्मृति मंधाना

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर रह सकती हैं स्मृति मंधाना

मंधाना दो अन्य खिलाड़ियों के साथ क्राइस्टचर्च में अभी भी मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन (एमआईक्यू) में हैं और टी20 मैच से बाहर रहने के बाद अब उनका पहले वनडे में भी खेल पाना तय नहीं है।

New Zealand vs India, cricket news, latest updates, Yastika Bhatia, Smriti Mandhana, Harmanpreet Kau- India TV Hindi Image Source : GETTY Smriti Mandhana 

भारत महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो अन्य खिलाड़ियों के साथ क्राइस्टचर्च में अभी भी मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन (एमआईक्यू) में हैं और टी20 मैच से बाहर रहने के बाद अब उनका पहले वनडे में भी खेल पाना तय नहीं है। मंधाना के अलावा तेज गेंदबाज मेघना सिंह और रेणुका सिंह भी एमआईक्यू में हैं। 

हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि उनके क्वारंटीन की अवधि बढाई क्यो गई है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे शनिवार को खेला जायेगा। बल्लेबाज यस्तिका भाटिया ने एकमात्र टी20 मैच में भारत की 18 रन से हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ स्मृति, मेघना सिंह और रेणुका सिंह न्यूजीलैंड सरकार द्वारा अनिवार्य एमआईक्यू में हैं।’’ 

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद दस दिन का क्वारंटीन पूरा किया। भाटिया ने कहा ,‘‘ मैं इस समय इतना ही कह सकती हूं।’’ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले मुंबई में भी एक सप्ताह का क्वारंटीन पूरा किया था। 

यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 18 रन से हराया

 

कोरोना के खतरे को कम करने के लिये न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत के सारे मैच क्वींसटाउन में ही रखे हैं। मंधाना की गैर मौजूदगी में भाटिया और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया। 

भाटिया ने हालात के बारे में पूछने पर कहा ,‘‘ हवा काफी तेज बह रही है और हमें उसके अनुसार ढलकर ही शॉट खेलने होंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है और विश्व कप से पहले यहां श्रृंखला खेलने से हमें काफी मदद मिलेगी।’’ 

Latest Cricket News