दिग्गज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, 2-1 से जीतेगी ये टीम
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ने वाली है। इन दोनों देशों के बीच मुकाबला इतने कांटे का होता है कि दुनियाभर के लोगों की नजरें इस सीरीज पर टिकी होती हैं। वहीं इस सीरीज से पहले बयानों का सिलसिला जारी भी हो चुका है। इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने इस सीरीज को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी।
कौन जीतेगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?
श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। जयवर्धने ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमेशा एक बड़ी सीरीज होती है। मुझे लगता है कि भारतीय परिस्थितियों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इससे कैसे निपटते हैं ये देखना अच्छा होगा।''
उन्होंने आगे कहा, ''भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत सकता है। शायद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से ये सीरीज जीते। लेकिन यह कठिन होने वाला है।''
गिल से रहेगी उम्मीद
जयवर्धने ने टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर भी एक बयान दिया। श्रीलंकाई खिलाड़ी ने गिल के बारे में कहा, "वह बहुत अच्छा है, वह तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है और वह तेज गति का अच्छा खिलाड़ी है।" उन्होंने कहा, ''इससे वह ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ अच्छी स्थिति में रहेगा, लेकिन यह हमेशा कठिन होगा और यह एक बहुत अच्छी सीरीज होगी। वह इस समय शानदार फॉर्म में है और अगर वह उसे रेड-बॉल क्रिकेट में परिवर्तित करता है और उस गति, परिपक्वता, स्थितियों और परिस्थितियों की समझ रखता है, तो वह भारत के लिए लाइन-अप के शीर्ष पर एक बड़ी संपत्ति होगी।''