IPL 2023 से पहले ही लखनऊ की टीम ने लिया बड़ा फैसला, अचानक कर दिया बदलाव
IPL 2023 से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने बड़ा फैसला लिया है।
IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है। यहां खेलकर कई युवा क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आईपीएल में खेलने पर प्लेयर्स को पैसा औ शोहरत दोनों ही मिलती है। आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से होगा। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन अब लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 से पहले बड़ा फैसला लिया है।
LSG की टीम ने किया ये काम
आईपीएल की शुरुआत में अब कुछ ही महीने बचे हुए हैं, लेकिन इससे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। अब लखनऊ की टीम बिल्कुल नए अवतार में नजर आएगी। केएल राहुल की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी ने 2022 में हरे-नीले रंग की जर्सी पहनी थी, अब उन्होंने गहरे नीले रंग की होगी। LSG ने पिछले साल लखनऊ की टीम के कप्तान राहुल को अपने 17 करोड़ में साथ जोड़ा था।
पिछले सीजन किया शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल की कप्तानी में पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था। पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 16 मैचों में 11 मैच जीते थे और क्वालीफायर तक का सफर तय किया था। केएल राहुल अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। पिछले सीजन उन्होंने लखनऊ के लिए 616 रन बनाए थे।
IPL 2023 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम:
केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक.
यह भी पढ़े:
ICC ने इस अवॉर्ड के लिए 3 खिलाड़ियों को दिया मौका, लिस्ट में एक धाकड़ भारतीय शामिल