LSG vs MI: IPL 2023 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से मुकाबला बहुत ही अहम है। मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं और तीसरे स्थान पर है। वहीं, लखनऊ की टीम के 13 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर है।
ऐसी हो सकती पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस सीजन बल्लेबाजों के लिए स्कोर करने के लिए सबसे मुश्किल रही है। यह आईपीएल 2023 में सबसे कम स्कोरिंग वाला मैदान रहा है, जिसमें पहली पारी का स्कोर लगभग 147 रहा है। यहां टारगेट को चेस करना भी कठिन काम है। क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं। इस तरह से टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। पिच बाद में धीमी हो जाती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिलती है।
इतना रहा है औसत स्कोर
लखनऊ की इकाना स्टेडियम की पिच पर अभी तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, 2 बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 147 रहा है। जबकि दूसरी पारी में औसत स्कोर 133 रहा है।
दोनों टीमों का ऐसा है रिकॉर्ड
आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों मैचों में लखनऊ की टीम ने बाजी मारी है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं।
Latest Cricket News