A
Hindi News खेल क्रिकेट लखनऊ के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान हार्दिक!

लखनऊ के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की Playing 11, इन प्लेयर्स को जगह देंगे कप्तान हार्दिक!

IPL 2023 में कल (22 अप्रैल को) गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Hardik Pandya - India TV Hindi Image Source : IPL Hardik Pandya

IPL 2023 का 30वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल में अभी तक दोनों ही टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। लखनऊ की टीम 8 अंक लेकर प्वॉइंटस टेबल में दूसरे पर मौजूद हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम 6 अंक चौथे पायदान पर है। 

ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन उनके ओपनिंग जोड़ीदार ऋद्धिमान साहा फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या इन प्लेयर्स को ओपनिंग का एक और मौका दे सकते हैं। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है। इस प्लेयर ने गुजरात के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। 

ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर 

गुजरात टाइटंस का मिडिल ऑर्डर बहुत ही मजबूत है। टीम में हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं। चौथे नंबर पर कप्तान हार्दिक उतर सकते हैं। हार्दिक बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ कातिलाना गेंदबाजी में भी माहिर हैं। पांचवें नंबर पर डेविड मिलर को जगह मिल सकती है। वहीं, छठे नंबर पर अभिनव मनोहर को मौका मिल सकता है। मिलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं। फिनिशर के तौर पर तेवतिया को जगह मिल सकती है। वह पहले भी अपनी बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस को मैच जिता चुके हैं। 

इन गेंदबाजों पर है भरोसा 

तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत मोहम्मद शमी कर सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मोहित शर्मा और अल्जारी जोसेफ को मौका मिल सकता है। मोहित इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राशिद खान को मिल सकती है। 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अल्जारी जोसेफ। 

Latest Cricket News