LSG vs CSK: बारिश बनी विलेन, रद्द हुआ लखनऊ-चेन्नई के बीच मुकाबला
LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का मैच रद्द हो गया।
LSG vs CSK: आईपीएल 2023 के 45वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम थी। मैच पहली पारी के खत्म होने से पहले ही बारिश के चलते धुल गया। इस मैच में टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जवाब में 19.2 ओवरों में लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 125 रन बना पाई। तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं बढ़ सका।
LSG vs CSK मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
लखनऊ सुपर जायंट्स और सीएसके का हेड टू हेड रिकॉर्ड बराबरी पर है। ये दोनों टीमें अब तक दो बार एक-दूसरे के सामने आई हैं, जिसमें से 1-1 बार दोनों जीती हैं। पिछली बार ये टीमें आईपीएल 2023 में एक दूसरे के सामने आई थीं, जहां सीएसके ने 12 रन से लखनऊ को हराया था। पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो लखनऊ 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं इतने ही अंकों के साथ सीएसके की टीम चौथे नंबर पर है।
दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स: काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।