भारतीय टीम से बाहर चल रहे सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा गुरूवार को रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप डी मैच में केवल छह गेंद का सामना करने के बाद आउट हो गये। वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे एक अन्य अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल सके और तीन गेंद खेलने के बाद आउट हो गये। मुंबई की टीम गोवा के लक्ष्य गर्ग और अमित यादव की गेंदबाजी के आगे पहली पारी में 163 रन पर सिमट गयी। लक्ष्य गर्ग ने 46 रन देकर छह और अमित ने 47 रन देकर चार विकेट झटके।
इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें कुल 57 लीग मैच खेले जाएगें। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होता है तो वह आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएगा। ऐसे में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि यह टीम के पास खिलाड़ियों की उपलब्धता के ऊपर निर्भर करेगा।
Ranji rophy Live score
दिल्ली बनाम झारखंड
ओडिसा बनाम सौराष्ट्र
मुंबई बनाम गोवा
Latest Cricket News