Highlights India vs South Africa 1st Test Day 2: लगातार बारिश में धुला दूसरे दिन का खेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट का दूसरा दिन लगातार बारिश के कारण धुल गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को खेल की शुरूआत हो ही नहीं सकी। बारिश के चलते दूसहरे दिना का खेल धुल गया। आज पहला सेशन धुलने के बाद 30 मिनट पहले ही लंच ब्रेक का ऐलान कर दिया गया था।
पहले दिन के खेल के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था। केएल राहुल 248 गेंद में 122 रन बनाकर और अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे । सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली ने 94 गेंद में 35 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी 3 विकेट झटकने में सफल रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :-
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (wk), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।
Live updates : india vs south africa live score india vs south africa 1st test day 2 ind vs sa live score online updates
- December 27, 2021 3:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral
बारिश के कारण लंच ब्रेक लिया गया
बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है और आखिरकार अंपायरों ने लंच ब्रेक को आधे घंटे पहले लेने का फ़ैसला किया है।
- December 27, 2021 1:35 PM (IST) Posted by Vanson Soral
बारिश के कारण खेल शुरु होने में देरी
बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल शुरु होने में देरी हो रही है। सेंचुरियन में रात से ही बारिश हो रही है। ऐसे में मैदान को सुखाने में थोड़ा समय लग सकता है।
- December 27, 2021 1:22 PM (IST) Posted by Vanson Soral
दूसरे दिन का खेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरु होने में अब कुछ ही देर बाकी है।