इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरूवार से हो गई। लंदन के लॉर्ड्स मैदान में शुरू हुए पहले टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर 17 विकेट गिराए। जबकि रनों के लिहाज से 76 ओवर के खेल में 248 रन ही बन पाए।
दिन की शुरुआत में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इसे गलत ठहराते हुए इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और उसके बाद देखते-देखते न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 40 ओवर में 132 के स्कोर पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 42 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे। एक समय मेहमान टीम 45 के स्कोर पर सात विकेट गंवाकर शर्मनाक स्थिति में थी लेकिन उसके पुछल्ले खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टिम साउथी ने 23 गेंदों में 26 और ट्रेट बोल्ट ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए। इंग्लैड की तरफ से जेम्स एंडरसन और डेब्यूटेंट मैथ्यू पॉट्स ने चार-चार विकेट झटके। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिले।
उधर न्यूजीलैंड के 132 के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत काफी अच्छी हुई। एलेक्स लीस और जैक क्रॉव्ले ने मिलकर पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। लेकिन 14वें ओवर में काइल जैमीसन ने क्रॉव्ले को 43 के स्कोर पर आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड ने एक के बाद एक अपने विकेट गंवाए। न्यूजीलैंड के पेस अटैक के सामने इंग्लैंड ने 41 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवा दिए। दिन क खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम सात विकेट खोकर 116 रन बना लिए थे। उसके तरफ से बेन फोक्स (6*) और स्टुअर्ट ब्रॉड (4*) क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से साउथी, बोल्ट और जैमीसन ने दो-दो विकेट लिए, वही डी ग्रैंडहोम को एक विकेट मिला।
England vs New Zealand, Live score