A
Hindi News खेल क्रिकेट Highlights, IND vs SA, 1st ODI Match: दक्षिण अफ्रीका ने पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

Highlights, IND vs SA, 1st ODI Match: दक्षिण अफ्रीका ने पहले मुकाबले में भारत को 31 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने 31 रनों से जीत हासिल की।

IND vs SA, 1st ODI - India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs SA, 1st ODI 

Highlights

  • दक्षिण अफ्रीका ने पहले मैच में भारत को 31 रन से हराया
  • 297 रनों के जबाव में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी
  • 3 मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे

Highlights, South Africa vs India, 1st ODI 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिए मिले 297 रनों के लक्ष्य के जबाव में भारत टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 265 रन ही बना सकी। भारत के लिए धवन ने सबसे ज्यादा 79, कोहली ने 51 और शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी और शम्सी ने 2-2 विकेट हासिल किया। इससे पहले रेसी वान डेर डुसेन और कप्तान तेंबा बावुमा के शतक और दोनों के बीच चौथे 204 रन की साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट पर 296 रन बनाए। धीमी शुरुआत के बाद वान डेर डुसेन (96 गेंद में नाबाद 129) और बावुमा (143 गेंद में 110 रन) ने भारत के खिलाफ वनडे मैचों में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करके टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया।

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन- 

साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी।

भारत- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

India vs South Africa, Live cricket score 

 

 

Latest Cricket News

Live updates : Live cricket score, India vs South Africa 1st ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच लाइव स्कोर

  • 9:28 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    भुवनेश्वर कुमार के तौर पर लगा भारत को आठवां झटका। भारत का स्कोर 214/8

  • 9:11 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भारत को लगा सातवां झटका

    भारत को सातवां विकेट गिरा। अश्विन 7 रन बनाकर हुए आउट

  • 8:50 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पंत का विकेट गिरा

    पंत के तौर पर लगा भारत को पांचवां झटका। 16 रन बनाकर हुए स्टंप आउट

  • 8:44 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    अय्यर का विकेट गिरा

    भारत को लगा चौथा झटका। श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर हुए आउट।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    कोहली हुए आउट

    भारत को लगा तीसरा झटका। विराट कोहली 51 रन बनाकर शम्सी की गेंद पर आउट।

  • 8:13 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    कोहली का अर्धशतक

    विराट कोहली ने पूरा किया अपना अर्धशतक। कोहली के वनडे करियर का यह 63वां अर्धशतक। 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 152/2

  • 8:05 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    धवन का विकेट गिरा

    भारत का दूसरा विकेट गिरा। धवन 79 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर हुए आउट। 25.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 138 रन।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    24 ओवर का खत्म

    24 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 129 रन। धवन 77 और कोहली 36 रन बनाकर नाबाद।

  • 7:35 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    भारत के 100 रन पूरे

    भारत ने 18.3 ओवरों की समाप्ति के बाद पूरे किए 100 रन। कोहली-धवन क्रीज पर मौजूद

  • 7:18 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    धवन का अर्धशतक

    14 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 74 रन। धवन 50 और कोहली 11 रन बनाकर नाबाद

  • 7:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    भारत को लगा पहला झटका, कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर मार्करम की गेंद पर हुए आउट

  • 6:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत की शानदार शुरुआत

    केएल राहुल और धवन ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। पहले 6 ओवर में बटोरे 28 रन।

  • 6:29 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारतीय सलामी जोड़ी मैदान में उतरी

    साउथ अफ्रीका के 296 रनों का पीछा करने उतरे राहुल और धवन। गेंदबाजी का आगाज करने आए एडन मारक्रम।

  • 5:57 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के सामने 297 रनों का लक्ष्य

    50वां ओवर रहा महंगा जिससे आए कुल 17 रन। इस तरह वान दर दुसें (129*) और बावूमा (110) के शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने भारत को दिया 297 रन का लक्ष्य।

     

  • 5:44 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बावूमा आउट

    बुमराह ने आखिरकार बावूमा ( 110) के रुप में साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दे दिया है।

     

  • 5:39 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    एक और शतक!

    बावूमा के बाद वान दर दुसें ने भी शानदार शतक जड़ दिया है। वान दर दुसें ने महज 83 गेंदों पर अपना सैंकड़ा पूरा किया।

  • 5:33 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शतक!

    45वें ओवर में बावूमा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। इस तरह साउथ अफ्रीका भी 250 के पार पहुंच गया है।

  • 5:12 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    शतक के करीब बावुमा

    टेम्बा बावूमा अपने शतक से महज 5 रन दूर हैं जबकि वान दर दुसें अपने खाते में 75 रन जोड़ चुके हैं। 

  • 5:08 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बावूमा और वान दर दुसें के बीच 149 रन की पार्टनरशिप

    41वें ओवर से साउथ अफ्रीका ने बटोरे 6 रन और इस तरह मेजबान का स्कोर हुआ 3 विकेट पर 216 रन। बावूमा और वान दर दुसें के बीच 149 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    रस्सी वैन डेर डूसन का अर्धशतक !

    रस्सी वैन डेर डूसन ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में जड़ा अपना 10वां अर्धशतक।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    बावुमा और वैन डेर डूसन के बीच 100 रनों की पार्टनरशिप !

    बावुमा और वैन डेर डूसन ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभालते हुए दोनों ने 100 रनों की साझेदारी कर ली है। 

  • 4:23 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    साउथ अफ्रीका के 150 रन हुए पूरे !

    साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 31 ओवर के खेल की समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 150 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस दौरान मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टेम्बा बावुमा का अर्धशतक !

    साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टीम की पारी को संभालते हुए बेहतरीन अर्धशतक लगाया।

  • 3:44 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    साउथ अफ्रीका के 100 रन हुए पूरे !

    साउथ अफ्रीका की टीम ने 23 ओवरों के खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    20 ओवरों का खेल समाप्त !

    साउथ अफ्रीका की पारी के 20 ओवरों का खेस समाप्त हो गया है। इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 80 रन बनाकर अपने तीन विकेट गंवाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया जबकि एडन मार्करम के रूप में भारत को तीसरी सफलता मिली है।

  • 3:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    वेंकेट्स अय्यर के शानदार थ्रो से एडन मार्करम किया रन आउट। साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर की पहली ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को बोल्ड कर भारतीयल टीम को दिलाई दूसरी सफलता।

  • 3:21 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर का खेल समाप्त !

    साउथ अफ्रीका की पारी के 15 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। क्रिज पर क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा मौजूद है।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पावर प्ले समाप्त !

    साउथ अफ्रीका की पारी के 10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 39 रन बनाए। वहीं क्रिज पर क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा मौजूद हैं।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पांच ओवर का खेल समाप्त!

    साउथ अफ्रीका की पारी के पांच ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 23 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया। वहीं क्रिज पर क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा क्रिज पर मौजूद है।

  • 2:24 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह ने पहली सफलता दिलाई है। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज जानेमन मलान 6 रन बनाकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए।

  • 2:11 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के लिए पहला ओवर करेंगे बुमराह !

    तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया की तरफ जसप्रीत बुमराह पारी का पहला ओवर करेंगे।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत का प्लेइंग इलेवन !

    केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

  • 2:08 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    साउथ अफ्रीका का प्लेइंल इलेवन !

    क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी।

     

  • 2:07 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    मेजबान सााउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।