LLC Auction 2024: लीजेंड्स लीग क्रिकेट यानी LLC 2024 के सीजन का आगाज 20 सितंबर से होगा। इस बार LLC में शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। यही वजह है कि फैंस को इस लीग का बेसब्री से इंतजार है। लीग का आयोजन जोधपुर में होगा और फाइनल मुकाबला श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस लीग के आगाज से पहले नई दिल्ली में 29 अगस्त को खिलाड़ियों के ऑक्शन का आयोजन किया गया। ऑक्शन में कई रिटायर्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुआ तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर इसुरु उदाना सबसे मंहगे बिके। उन्हें 62 लाख रुपये में हैदराबाद ने खरीदा। चैडविक वाल्टन ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर को हैदराबाद ने 60 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन मणिपाल के साथ गए। डैन को 56.95 लाख रुपये में खरीदा गया। इस तरह वह ऑक्शन में बिकने वाले तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इसके बाद चौथे नंबर पर पूर्व कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर रहे जिन्हें कोणार्क सूर्यास ने 50 लाख 34 हजार में खरीदा। हालांकि, धवन को गुजरात ने और DK को साउथर्न सुपरस्टार्स ने सीधे अपनी टीम के साथ जोड़ा।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2024) में सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- इसुरु उदाना – हैदराबाद (62 लाख रुपये)
- चैडविक वाल्टन – हैदराबाद (60 लाख रुपये)
- डैन क्रिश्चियन – मणिपाल (56.95 लाख रुपये)
- रॉस टेलर – ओडिशा (50.34 लाख रुपये)
- धवल कुलकर्णी – कैपिटल्स (50 लाख रुपये)
- नुवान प्रदीप – हैदराबाद (49 लाख रुपये)
- प्रवीण गुप्ता – मणिपाल (48 लाख रुपये)
- ड्वेन स्मिथ – कैपिटल्स (47.36 लाख रुपये)
- नाथन कूल्टर नाइल – सदर्न – (42 लाख रुपये)
- लियाम प्लंकेट – गुजरात (41.56 लाख रुपये)
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 में 6 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी। इनमें कोणार्क सूर्यास, इंडिया कैपिटल्स, सदर्न सुपरस्टार्स, मणिपाल टाइगर्स, हैदराबाद और गुजरात की टीम शामिल हैं।। हैदराबाद और गुजरात की फ्रैंचाइजी ने अभी तक इस सीजन के लिए अपने नाम का ऐलान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए करना होगा ये काम, दिग्गज कोच ने भारत को दिया जीत का मंत्र
सचिन तेंदुलकर ने जहां सीखा था क्रिकेट का ककहरा, उस मैदान पर होगा अब खास काम; महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान
Latest Cricket News